राज्य ब्यूरो, रांची। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से आधार नंबर देना होगा।
नामांकन के समय ही उन्हें यूनिक मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी देना होगा, जिसमें प्रशिक्षण के दौरान संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
भारत सरकार के प्रशिक्षण महानिदेशालय ने इसे अनिवार्य करते हुए सभी संस्थानों को लागू करने को कहा है। इसकी जानकारी राज्य सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग को दिया गया है।
सरकारी एवं गैर सरकारी आईटीआई में नामांकन के लिए केंद्र ने कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इसके तहत सभी संस्थानों को अनिवार्य रूप से सत्र 2025-26 के लिए 30 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी।
सभी संस्थानों में एक सितंबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। 15 सितंबर से चार अक्टूबर तक छात्र-छात्राओं का डाटा एनसीवीटी के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा 13 अक्टूबर से 31 जनवरी तक छात्र-छात्राओं का सत्यापन होगा।
इस निर्देश पर राज्य के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। काउंसलिंग भी ऑनलाइन होगी। इधर, केंद्र ने आईटीआई में नामांकन में छात्राओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।