Jharkhand Police: नगड़ी व दशम फॉल थाना का बनेगा नया भवन, फंड आवंटित, आगे की प्रक्रिया जारी
Jharkhand Police रांची के नगड़ी और दशम फॉल थाना को जर्जर भवन से जल्द मुक्ति मिलेगी। दोनों थानों के लिए नया भवन बनेगा। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो गई हैं। सरकार के स्तर पर फंड भी आवंटित हो गया है।
रांची, जासं। रांची के नगड़ी और दशम फॉल थाना को जर्जर भवन से जल्द मुक्ति मिलेगी। दोनों थानों के लिए नया भवन बनेगा। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो गई हैं। सरकार के स्तर पर फंड भी आवंटित हो गया है। नगड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में ही 80 डिसमिल जमीन पर नगड़ी थाना का नया भवन बनेगा, जिसके लिए जमीन का क्लियरेंस मिल गया है। अब दस दिनों के भीतर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं दशम फॉल थाना भी अपने पुराने थाना परिसर में ही 80 डिसमिल जमीन पर बनेगा। पूरा इलाका वन क्षेत्र है, जहां वन विभाग से नो-आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) लिया जाना है।
दशम फॉल थाने को लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कराने के उद्देश्य से ही शुक्रवार को रांची के एसपी ग्रामीण नौशाद आलम दशम फॉल थाना पहुंचे थे। उन्होंने वहां के कनीय पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और वहां तैनात सैप के जवानों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी जानने की कोशिश की। ग्रामीण एसपी ने दशम फॉल थाने में दर्ज कांडों की समीक्षा भी की और ठंड के मौसम में क्षेत्र में होने वाली अफीम की खेती पर नजर रखने तथा कार्रवाई करने का भी आदेश दिया।
दो से ढाई करोड़ की लागत से तैयार होगा नया थाना भवन
- नए थाना भवन के निर्माण में करीब दो से ढाई करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। इसमें थाना प्रभारी का कक्ष, पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, सिरिस्ता, फरियादी कक्ष, ओडी पदाधिकारी का कमरा आदि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। राजधानी में एक ओर जहां कई थानाें को चमचमाती बिल्डिंग मिल गई है वहीं कई थाने अब भी मुक्तिदाता की बाट जोह रहे हैं। बरियातू, सदर, हिंदपीढ़ी, महिला थाना, सुखदेवनगर आदि थाना जर्जर भवन में चल रहा है। कब बिल्डिंग गिर जाए, कहना मुश्किल है। खासकर बारिश के समय सबसे ज्यादा चुनौती फाइल सुरक्षित रखना होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।