Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: अनुबंध पर बहाल किए गए 91 डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- सभी सदर अस्पतालों में होगी एमआरआइ और सीटी स्कैन जांच

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:26 PM (IST)

    झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों के सदर अस्पतालों में एमआरआइ और सीटी स्कैन जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। मंत्री ने लोक स्वास्थ्य संस्थान के सभागार में 91 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया। मंत्री ने कहा कि रांची में मेडिको सिटी 2100 बेड के सुपर स्पेशियलिटी किडनी अस्पताल की स्थापना होगी।

    Hero Image
    मंत्री इरफान अंसारी ने 91 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

    राज्य ब्यूरो, रांची । स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों के सदर अस्पतालों में एमआरआइ और सीटी स्कैन जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।

    इसे लेकर शीघ्र ही मशीन क्रय की जाएगी। मंत्री मंगलवार को नामकोम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान के सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बकौल मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

    उन्होंने इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत अनुबंध पर नियुक्त 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

    इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नौकरी दे रही है तो उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।

    रांची में मेडिको सिटी, 2,100 बेड के सुपर स्पेशियलिटी किडनी अस्पताल के अलावा छह जिलों में नए मेडिकल कालेज की स्थापना की जाएगी।

    उन्होंने अपने बोकारो दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों ने उन्हें बताया कि सरकारी अस्पतालों में एमआरआइ और सीटी स्कैन मशीन नहीं होने से इलाज में परेशानी होती है।

    इसके बाद उन्होंने अनिवार्य रूप से सभी सदर अस्पतालों में इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया। यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए सख्त फ़ैसले लेने पड़ेंगे।

    कुछ लोग इसका विरोध करेंगे और अफवाह फैलाएंगे। लेकिन उनकी घोषणाएं एक-दो वर्ष में धरातल पर दिखेंगी।

    इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, झारखंड मेडिकल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक अबु इमरान, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डा. सिद्धार्थ सान्याल आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें