Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर की छापेमारी में 80 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Oct 2019 01:38 AM (IST)

    आयकर विभाग ने देश भर में एक साथ छापे मारे।

    आयकर की छापेमारी में 80 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा

    रांची, राज्य ब्यूरो। व्यवसायी रामअवतार अग्रवाल के बेटे अनिल कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल व अन्य की कंपनियों ने करीब 80 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है। यह खुलासा आयकर विभाग की अनुसंधान टीम की तीन दिनों तक चली छापेमारी में हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वाधिक हेराफेरी बालाजी न्यूज प्रिंट प्राइवेट लिमिटेड (करीब 40 करोड़) व इंडियन पल्प एंड पेपर प्राइवेट लिमिटेड (करीब 32 करोड़) ने की है। दोनों कंपनियां रांची व कोलकाता में हैं। आयकर विभाग अब इनके विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई करेगा।

    आयकर विभाग रांची के संयुक्त आयकर निदेशक (अनुसंधान) मनीष कुमार झा ने बताया कि अनिल कुमार अग्रवाल व मनीष कुमार अग्रवाल की कंपनियों के माध्यम से करीब 80 करोड़ रुपये की हेराफेरी की पुष्टि हुई है।

    छापेमारी पूरी कर ली गई है। इन कंपनियों ने फर्जी शेल कंपनियों व फर्जी नामों के माध्यम से हेराफेरी की है, जो छापेमारी में पकड़ ली गई है। अब इनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    रामअवतार अग्रवाल के बेटे अनिल कुमार अग्रवाल व मनीष कुमार अग्रवाल हैं। इन्होंने रांची में गणपति डिस्ट्रीब्यूटर्स नाम से व्यवसाय शुरू किया था। इसके बाद बालाजी न्यूज प्रिंट प्राइवेट लिमिटेड व इंडियन पल्प एंड पेपर प्राइवेट लिमिटेड नाम से दो कंपनियां शुरू कीं। ये पेपर निर्माण और उसका व्यवसाय करते हैं। सस्ता पेपर भी बनाते हैं।

    आयकर अधिकारी के अनुसार यह ग्रुप रांची, कोलकाता सहित विभिन्न शहरों में अपार्टमेंट निर्माण में भी जुटा है और आयकर चोरी कर रहा है। इसी ग्रुप ने रांची में बलदेव भवन, लेक व्यू अपार्टमेंट, शेल्टर मॉल (दुकान व फ्लैट), शेल्टर आर्केड अपर बाजार, कृष्णा कुंज आदि का निर्माण कराया है, जिसके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

    इसमें भी आयकर विभाग को करीब 20 करोड़ के नकदी की हेराफेरी की जानकारी हाथ लगी है। सभी आरोपितों का बयान भी आयकर के अधिकारियों ने लिया है, जिसकी समीक्षा की जा रही है।

    24 ठिकानों पर एक साथ पूरी हुई छापेमारी

    अग्रवाल बंधुओं की कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग की अनुसंधान टीम ने रांची सहित पूरे देश में 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। इनके कार्यालय व आवास रांची के रातू रोड में शेल्टर आर्केड, अपर बाजार के गणपति ट्रेडिंग, लालपुर में व‌र्द्धमान कंपाउंड स्थित आवास, पश्चिम बंगाल के मिदनापुर, झाड़ग्राम, हॉली शहर, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई में है, जहां आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की।

    comedy show banner