Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Liquor Shops: झारखंड में शराब दुकानों के लिए पहुंचे 70 प्रतिशत से अधिक आवेदन, 22 अगस्त को होगा आवंटन

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:38 PM (IST)

    झारखंड में नई उत्पाद नीति के तहत खुदरा शराब दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 17 अगस्त तक 70% दुकानों के लिए आवेदन आ चुके हैं। लोहरदगा रामगढ़ और सिमडेगा में शत-प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुए हैं। राज्य में कुल 1343 दुकानों को 560 समूहों में बांटा गया है जिनमें से 381 समूहों के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

    Hero Image
    राज्य में 70 प्रतिशत से अधिक शराब दुकानों के लिए पहुंचे आवेदन। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में एक सितंबर से शुरू होने जा रही नई उत्पाद नीति के तहत खुदरा शराब दुकानों के लिए आवेदनों का पहुंचना जारी है। 17 अगस्त (रविवार) की दोपहर तीन बजे तक 70 प्रतिशत दुकानों के लिए विभाग में आवेदन पहुंच चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदनों के लिए 20 अगस्त की शाम सात बजे तक का ही समय दिया गया है। विभागीय अधिकारियों को उम्मीद है कि 18 व 19 अगस्त को बड़ी संख्या में आवेदन आएंगे।

    आवेदक अंतिम आवर में आवेदन करते हैं और उनका आवेदन शुल्क तथा धरोहर धनराशि 20 अगस्त की रात 11.59 बजे तक नहीं पहुंचता है तो उनका आवेदन स्वीकृत नहीं होगा।

    उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अनुसार राज्य में कुल खुदरा दुकानों की संख्या 1343 हैं, जिन्हें 560 दुकान समूह में बांटा गया है।

    17 अगस्त की दोपहर तीन बजे तक कुल 381 दुकान समूहों के लिए विभाग में आवेदन पहुंच चुका था। अब भी 179 दुकान समूहों के लिए आवेदन पड़ना शेष है। 22 अगस्त को लाटरी से दुकानों का आवंटन होना है।

    तीन जिलों में शत-प्रतिशत शराब दुकानों के लिए पड़ चुके हैं आवेदन

    राज्य की तीन जिलों में शत-प्रतिशत शराब दुकानों के लिए आवेदन पड़ चुके हैं। इनमें लोहरदगा, रामगढ़ व सिमडेगा जिला शामिल हैं।

    लोहरदगा जिले में कुल पांच, रामगढ़ में 12 व सिमडेगा में सात दुकान समूह बनाया गया था। इन जिलों में सभी दुकान समूहों के लिए आवेदन आ चुके हैं। अब भी 21 जिलों में 179 दुकान समूहों के लिए आवेदन पड़ने शेष हैं।

    21 जिले में कितने दुकान समूह के लिए नहीं पड़े हैं आवेदन

    जिला कुल समूह खाली पड़े
    बोकारो 33 4
    चतरा 13 4
    देवघर 28 7
    धनबाद 51 20
    दुमका 23 8
    जमशेदपुर 45 18
    गढ़वा 18 11
    गिरिडीह 45 26
    गोड्डा 16 2
    गुमला 5 1
    हजारीबाग 28 7
    जामताड़ा 14 9
    खूंटी 9 5
    कोडरमा 17 8
    लातेहार 10 1
    पाकुड़ 9 4
    पलामू 28 7
    रांची 87 15
    साहिबगंज 12 2
    सरायकेला 25 15
    चाईबासा 20 5
    कुल 536 179