Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC अभ्‍यर्थियों का इंतजार खत्‍म, छठी जेपीएससी नियुक्ति मामले में इस दिन आएगा फैसला

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 04:39 PM (IST)

    6th JPSC News Jharkhand News इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट में दिलीप कुमार सिंह सहित कई अन्य याचिकाएं दाखिल की गई है। इनमें छठी जेपीएससी के अंतिम परिणाम को गलत बताते हुए उसे निरस्त करने की मांग की गई है।

    Hero Image
    6th JPSC News, Jharkhand News झारखंड हाई कोर्ट में दिलीप कुमार सिंह सहित कई अन्य याचिकाएं दाखिल की गई है।

    रांची, राज्य ब्यूरो। छठी जेपीएससी के अंतिम परिणाम को निरस्त करने की मांग वाली याचिकाओं पर सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले में जस्टिस एसके द्विवेदी की एकलपीठ ने सभी पक्षों की सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत सोमवार को अपना फैसला सुना सकती है। इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट में दिलीप कुमार सिंह सहित कई अन्य याचिकाएं दाखिल की गई है। इनमें छठी जेपीएससी के अंतिम परिणाम को गलत बताते हुए उसे निरस्त करने की मांग की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से दलील दी गई थी कि छठी जेपीएससी परीक्षा के पेपर वन (हिंदी-अंग्रेजी) के क्वालिफाइंग अंक को कुल प्राप्तांक में जोड़ दिया है, जबकि विज्ञापन की शर्तों के अनुसार अभ्यर्थियों को पेपर वन में सिर्फ क्वालिफाइंग अंक लाना था और इसे कुल प्राप्तांक में नहीं जोड़ा जाना था। क्वालिफाइंग अंक को कुल प्राप्तांक में जोड़ने की वजह से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कई अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सका है। इसलिए अंतिम परिणाम को रद किया जाए।

    वहीं, कुछ याचिकाओं में कहा गया है कि कई अभ्यर्थियों को श्रेणी के अनुसार कैडर का आवंटन नहीं मिला है। जबकि उन्होंने प्राथमिकता का विकल्प भी भरा था। इसलिए उनके कैडर को बदला जाए। इस मामले में जेपीएससी का कहना था कि क्वालिफाइंग अंक कुल प्राप्तांक में जोड़ा जाना गलत नहीं है और न ही अंतिम परिणाम जारी करने में किसी प्रकार की कोई गलती हुई है। इसलिए प्रार्थियों की याचिका रद की जाए। अब सबकी निगाहें झारखंड हाई कोर्ट पर टिकी हैं।

    लोकनायक जयप्रकाश नारायण की याद में मनाया संपूर्ण क्रांति दिवस

    लोकनायक जयप्रकाश नारायण की याद में जेपी विचार मंच ने शनिवार को संपूर्ण क्रांति दिवस मनाया। इस मौके पर मंच के पदाधकारियों, सदस्यों ने वर्चुअल मीटिंग की और जेपी के विचारों से एक-दूसरे को अवगत कराया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने पांच जून 1975 को गांधी मैदान में ऐतिहासिक विशाल जनसभा की थी और संपूर्ण क्रांति का बिगुल फूंका था। जेपी विचार मंच के वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष ऊषा पांडेय और संचालन प्रेम मित्तल ने किया। मौके पर जयप्रकाश नारायण के चित्रों पर मंच के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण भी किया और धूप-दीप दिखाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।