Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 प्रतिशत लोगों को पता ही नहीं, उन्हें है हाइपरटेंशन; क्या आपको है पता? पढ़िए डॉक्टर की सलाह

    By Shakti Singh Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 24 Dec 2023 12:37 PM (IST)

    Ranchi News हाइपरटेंशन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। 50 प्रतिशत लोगों को पता नहीं है कि उन्हें हाइपरटेंशन की बीमारी है। हालांकि इसे लेकर सजग रहने की जरूरत है। डा. संदीप घोष ने कहा कि 18 वर्ष के बाद ब्लड प्रेशर की जांच करानी चाहिए। वैसे 40 वर्ष में इसकी जांच अवश्य रूप से करानी चाहिए। साथ ही मधुमेह की भी जांच जरूरी है।

    Hero Image
    50 प्रतिशत लोगों को पता ही नहीं, उन्हें है हाइपरटेंशन; क्या आपके है पता? पढ़िए डॉक्टर की सलाह

    जागरण संवाददाता, रांची। 50 प्रतिशत लोगों को पता नहीं है कि उन्हें हाइपरटेंशन की बीमारी है। हाइपरटेंशन से हृदय रोग, स्ट्रोक और किडनी जैसी बीमारी होती है, जो मौत का सबसे बड़ा कारण है। इसकी कुछ दवाइयां है, जिससे ठीक किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जाकर मरीज अपना उपचार करा सकते हैं। इसे लेकर सजग रहने की जरूरत है। नियमित जांच कराने की आवश्यकता है। ये बातें कोलकाता के डा. संदीप घोष ने जैप वन में आयोजित हृदय समागम के समापन समारोह में कही।

    डॉक्टर ने क्या सलाह दी?

    डा. संदीप घोष ने कहा कि 18 वर्ष के बाद ब्लड प्रेशर की जांच करानी चाहिए। मेडिकल अस्पताल के डा. धनंजय ने बताया कि पूरे विश्व में कार्डिएक इंटरवेंशन काफी आगे निकल चुका है, जो बिना चीड़फाड़ के हो सकती है। जीरो कान्ट्रास्ट एंजियोप्लास्टी से ब्लाकेज को हटाया जा सकता है।

    किडनी के मरीजों के लिए डाइ नुकसानदेह हो होता है। इसमें बिना डाइ इस्तेमाल किए एंजियोग्राफी के बाद एंजियोप्लास्टी किया जा सकता है। इसमें अल्ट्रासाउंड की मदद ली जाती है, जो खास तकनीक है। डा. धनंजय ने बताया कि हार्ट में जो धमनियां होती है, उनमें रूकावट अलग-अलग तरह की होती है।

    धमनियों के मुहाने और ब्रांच के रूकावट को एंजियोप्लास्टी से ठीक किया जा सकता है। हार्ट ब्लाकेज कैल्सिफाइड होने पर उसे ठीक किया जा सकता है। सिर्फ इनके लिए अलग अलग टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है। सासाराम के डा. जीएन मिश्रा ने बताया कि हार्ट रोग से बचने के लिए जरूरी है कि 20 साल के बाद एक बार जरूर केलेस्ट्रोल की जांच कराएं।

    वैसे 40 वर्ष में इसकी जांच अवश्य रूप से करानी चाहिए। साथ ही मधुमेह की भी जांच जरूरी है। दोनों मिलकर हार्ट अटैक की संभावना को बढ़ाते हैं। इसलिए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने की जरूरत है। इस मौके पर विभिन्न राज्यों से हृदय रोग विशेषज्ञ मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें -

    धनबाद में टैंकर ने CISF के वाहन में मारी टक्कर, बनारस निवासी ASI की घटनास्थल पर मौत; एक घायल

    ब्लैकलिस्टेड कर्मियों को शराब दुकानों में किया नियुक्त, उत्पाद विभाग ने पूछा- दो दिनों के भीतर बताएं, क्यों न हो कार्रवाई