Jharkhand High Court: 39 सिविल जजों को मिली सीनियर डिविजन में प्रोन्नति
Jharkhand High Court. झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार की आेर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को लॉ सेक्रेट्री बनाया गया है।
रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand High Court - राज्य के 39 सिविल जज (जूनियर डिविजन) को सिविल जज (सीनियर डिविजन) में प्रोन्नति दी गई है। इस संबंध में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं, देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय मिथिलेश प्रसाद को जेबीवीएनएल का वरीय सलाहकार बनाया गया है।
पूर्व में इनको लॉ (ज्यूडिशियल) विभाग का प्रिसिंपल सेक्रेट्री बनाया गया था, लेकिन हाई कोर्ट ने इसको वापस लेते हुए कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को लॉ (ज्यूडिशियल) विभाग का प्रिसिंपल सेक्रेट्री बनाया है। रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने इस संबंध में कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है।
प्रोन्नति मिलने वालों में सहायक रजिस्ट्रार (ज्यूडिशियल), रांची, दिव्या मिश्रा, सहायक रजिस्ट्रार (ज्यूडिशियल) रांची, धनबाद के रेलवे मजिस्ट्रेट अर्जुन साव, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी, बोकारो के एसडीजेएम मनोरंजन कुमार 2, हजारीबाग के एसडीजेएम पार्थ सारथी सहित अन्य लोग शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।