Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: बच्चों को पुष्ट बनाने की योजना को लग रहा पलीता, गरीबों को नहीं मिल पा रही दाल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 01:16 PM (IST)

    झारखंड में गरीबों को चना दाल वितरण योजना धीमी गति से चल रही है। साल में केवल दो महीने ही दाल मिल पाई है। योजना का उद्देश्य लोगों को प्रोटीन उपलब्ध कराना था लेकिन आपूर्ति में कमी के कारण बाधा आ रही है। मई में केवल 84% लोगों तक दाल पहुंची क्योंकि केंद्र से दाल की उपलब्धता समय पर नहीं हुई।

    Hero Image
    बीता जा रहा समय, गरीबों को चना दाल पर आफत

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में गरीबों को हर माह प्रति व्यक्ति एक किलो चना दाल देने की योजना एक बार फिर सुस्त रफ्तार से चल रही है।

    पिछले वर्ष दिसंबर माह में झारखंड के लोगों को चना दाल मिला था, जिसके बाद मई महीने में ही चना दाल की आपूर्ति हो सकी है। साल में महज दो माह चना दाल मिल पाया है, जिससे इस योजना का मकसद पूरा होता नहीं दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के लोगों के नित्य भोजन में प्रोटीन की कमी को देखते हुए झारखंड दाल वितरण योजना की शुरुआत की गई थी।

    इस योजना का लाभ झारखंड के स्थायी निवासी एवं नागरिकों को ही देने की बात कही गई थी और इसके लिए जन वितरण प्रणाली के माध्यम से कार्यक्रम शुरू किया गया।

    इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलना था, जिनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा से संबंधित होगा। स्पष्ट है कि जिनके पास राशन कार्ड होगा, वही इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

    प्रति परिवार को प्रति माह एक किलो चना दाल देने की योजना बनी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा चालू की गई इस योजना में दाल की आपूर्ति में कमी से एक बड़ा अड़चन सामने आ रहा है।

    योजना के अंतर्गत राज्य में निवास करने वाले आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को एक रुपये प्रति किलो की दर पर दाल उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल झारखंड दाल वितरण योजना के अंतर्गत लगभग राज्य के 65 लाख लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

    मई में 84 प्रतिशत लोगों तक पहुंची दाल

    मई माह में चना दाल वितरण के लिए राज्य के तमाम दुकानदारों को चना दाल उपलब्ध कराया गया था लेकिन महज 84 प्रतिशत लोगों तक ही चना दाल पहुंच सका।

    हालांकि सरकार की ओर से फंड और आपूर्ति व्यवस्था में कहीं कोई अड़चन नहीं है। केंद्र से चना दाल की उपलब्धता समय पर नहीं होने के कारण योजना का यह हाल है।

    18 माह से दुकानदारों को नहीं मिला है कमीशन

    चना दाल वितरण को लेकर झारखंड राज्य जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार साहू ने कहा लगभग 18 महीने से दुकानदारों को कोई कमीशन नहीं मिला है।

    इससे आक्रोश पनप रहा है।साहू ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले के पीडीएस दुकानदार हड़ताल पर चले गए हैं, पूरे झारखंड में भी कभी भी निर्णय लिया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner