Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS कैडर में प्रमोट हुए CM सुरक्षा DSP समेत झारखंड पुलिस सेवा के 24 अधिकारी, ये है प्रोन्नत ऑफिसर्स की लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 28 Jun 2023 07:45 PM (IST)

    झारखंड में राज्य पुलिस सेवा कैडर से आईपीएस कैडर में 24 पदाधिकारियों को प्रमोट किया गया है। 19 जून को यूपीएससी बोर्ड की मुहर लगने के बाद प्रमोट किए गये पुलिस अधिकारियों की जारी कर दी गई है। आईपीएस में प्रमोट हुए पदाधिकारियों में सीएम सुरक्षा के डीएसपी डॉ. विमल कुमार और रांची के खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हैं।

    Hero Image
    सीएम सुरक्षा के डीएसपी डॉ. विमल कुमार सहित राज्य पुलिस सेवा के 24 पदाधिकारी आइपीएस में प्रोन्नत।

    राज्य ब्यूरो, रांची: राज्य पुलिस सेवा कैडर से भारतीय पुलिस सेवा कैडर में 24 पदाधिकारियों को प्रमोशन मिल गई है। गत 19 जून को यूपीएससी बोर्ड की मुहर लगने के बाद उक्त सूची जारी हो गई है। आईपीएस में प्रमोट पदाधिकारियों में सीएम सुरक्षा के डीएसपी डॉ. विमल कुमार, रांची के खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी सहित अन्य शामिल हैं। प्रमोट किए गये अधिकारियों से गृह विभाग ने 30 जून तक घोषणा-पत्र मांगा है, ताकि आगे की कागजी कार्रवाई पूरी की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी से आईपीएस कैडर में प्रमोशन का मामला 2016 के बाद से ही लटका हुआ था। राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रोन्नत अधिकारियों का कुल पद 45 है। यह प्रमोशन राज्य सरकार के 2017 में नौ, 2018 में चार, 2019 में पांच और 2020 में छह पद पर दी गई है।

    वर्तमान में झारखंड के पास इतने अधिकारी

    झारखंड कैडर में वर्तमान में 125 आईपीएस अधिकारी हैं। अब नए 24 आईपीएस अधिकारी मिलने से राज्य में आईपीएस अधिकारियों की संख्या 149 हो जाएगी। इस तरह राज्य में आईपीएस अधिकारियों की कमी को बहुत हद तक पूरा किया जा सकेगा। हालांकि, पुलिस वर्ग में वरिष्ठ स्तर पर अब भी अधिकारियों की काफी कमी है, जिसके चलते कई विभाग प्रभार में चल रहे हैं।

    वे डीएसपी, जिन्हें आईपीएस कैडर में मिला है प्रमोशन

    झारखंड की संचार एवं तकनीकी सेवा में एएसपी सरोजनी लकड़ा, एसीबी रांची के एएसपी एमेल्डा एक्का, एसीबी के सीनियर डीएसपी सादिक अनवर रिजवी, धनबाद मुख्यालय-2 के सीनियर डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, डॉ. विमल कुमार (सीनियर डीएसपी, विशेष शाखा, मुख्यमंत्री सुरक्षा) और जैप-10 रांची के सीनियर डीएसपी विकास कुमार पांडेय वे प्रमुख अधिकारी हैं, जिन्हें आईपीएस कैडर में प्रमोट किया है।

    इसके अलावा, जंगल वॉरफेयर स्कूल नेतरहाट के सीनियर डीएसपी विजय आशीष कुजूर, सीनियर डीएसपी विशेष शाखा, झारखंड के दीपक कुमार शर्मा, जैप-7 हजारीबाग के सीनियर डीएसपी राजकुमार मेहता, चतरा के टंडवा में एसडीपीओ व सीनियर डीएसपी शंभु कुमार सिंह, विशेष शाखा के सीनियर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा और विशिष्ट इंडिया रिजर्व बटालियन-2 खूंटी के सीनियर डीएसपी अनुदीप सिंह को भी राज्य पुलिस सेवा कैडर से आईपीएस कैडर में प्रमोट किया गया है।

    वहीं, एसडीपीओ हुसैनाबाद के सीनियर डीएसपी पूज्य प्रकाश, एसीबी रांची के सीनियर डीएसपी सहदेव साव, बड़कागांव एसडीपीओ व सीनियर डीएसपी अमित कुमार सिंह, बालूमाथ एसडीपीओ व सीनियर डीएसपी अजीत कुमार, लोहरदगा अभियान सीनियर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय, सीनियर डीएसपी खलारी रांची अनिमेष नैथानी को भी IPS कैडर में प्रमोट किया गया है।

    इसके अलावा, अजय कुमार-1 (एसडीपीओ, बुंडू, रांची), आरिफ एकराम (सीनियर डीएसपी, कंपोजिट कंट्रोल रूम), मनीष टोप्पो (सीनियर डीएसपी, विशेष शाखा, एसआइबी रांची), कैलाश करमाली (सीनियर डीएसपी, मुख्यालय लातेहार) और पितांबर सिंह खेरवार (सीनियर डीएसपी, एसडीपीओ, निरसा) को भी IPS कैडर में प्रमोट किया गया हैं।