Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाईबासा में माओवादियों को मध्यप्रदेश से सप्लाई किया गया था विस्फोटक, साजिशकर्ता पर आरोप पत्र दाखिल

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:35 AM (IST)

    Jharkhand Crime News पूरा मामला गत वर्ष 4 मार्च को लांजी में नक्सलियों के आइइडी ब्लास्ट में झारखंड जगुआर के 3 जवानों की शहादत से संबंधित है। जैकी पारधी ने चक्रधरपुर में सुखराम रामाताई और सोरतो महली को विस्फोटक की सप्लाई की। मामले में एनआइए ने चार्जशीट फाइल किया।

    Hero Image
    Jharkhand Crime News : विस्फोटक सप्लाई साजिशकर्ता पर आरोप पत्र दाखिल

    रांची, (राज्य ब्यूरो)। Jharkhand Crime News : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पश्चिमी सिंहभूम के लांजी में सुरक्षाबलों पर डायरेक्शनल बम से नक्सलियों के हमले के मामले में मंगलवार को पहला पूरक आरोप पत्र दाखिल किया। रांची स्थित एनआइए की विशेष अदालत मैं आईईडी सप्लायर और साजिशकर्ता के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इनमें सुखराम रमाताई, सोरतो महली और जैकी पारधी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 आरोपितों के खिलाफ पहला चार्जशीट फाइल

    एनआइए ने गत वर्ष 24 मार्च को इस मामले में केस दर्ज किया था। पूरा मामला गत वर्ष 4 मार्च को लांजी में नक्सलियों के आइइडी ब्लास्ट में झारखंड जगुआर के 3 जवानों की शहादत से संबंधित है। इस मामले में सात सितंबर को एनआइए ने 19 आरोपितों के खिलाफ पहला चार्जशीट फाइल किया था।

    झारखंड में सीपीआई माओवादियों तक सप्लाई की गई विस्फोटक

    इस पूरक आरोप पत्र में एनआइए ने बताया है कि जैकी पारधी ने चक्रधरपुर में सुखराम रामाताई और सोरतो महली को विस्फोटक की सप्लाई की। उक्त विस्फोटक पोटैशियम को जैकी पारधी ने मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी से सप्लाई की थी। करीब 700 किलो ग्राम पोटेशियम मध्य प्रदेश से अवैध तरीके से झारखंड में सीपीआई माओवादियों तक सप्लाई की गई थी। इससे माओवादियों ने डायरेक्शनल बम बनाया और सुरक्षाबलों पर हमला किया।