Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Education News : अब रांची के पांच विद्यालयों में बनेंगे जाति प्रमाण पत्र, मिलेगी राहत

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jan 2022 10:43 AM (IST)

    Education News रांची (Ranchi) के पांच विद्यालयों का चयन पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तहत किया गया है। दरअसल इन विद्यालयों (Schools) में छात्र छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) को तैयार करने की सहमति विभाग ने दी है।

    Hero Image
    अब रांची के पांच विद्यालयों में बनेंगे जाति प्रमाण पत्र, मिलेगी राहत

    रांची, जागरण संवादाता। Education News : रांची (Ranchi) के पांच विद्यालयों का चयन पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तहत किया गया है। दरअसल, इन विद्यालयों (Schools) में छात्र छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) को तैयार करने की सहमति विभाग ने दी है। ताकि बच्चों को सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ ससमय मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच विद्यालयों का चयन

    इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद विजय बिलुंग ने बताया कि सोमवार को हुई विभागीय बैठक में जाति प्रमाण पत्र को तैयार करने और इसमें पेश आ रहीं दिक्कतों पर विचार विमर्श किया गया।

    साथ ही पहले चरण के लिए जिले के पांच विद्यालयों का भी चयन कर लिया गया।

    प्रोजेक्ट में बढ़ाई जाएगी विद्यालयों की संख्या

    बैठक में शिक्षा विभाग के सचिव, कार्मिक सचिव के प्रभारी, आईटी सेल के सदस्य, प्रज्ञा केंद्र के सदस्य, अंचलाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट के तहत विद्यालय में ही कैंप लगाकर छात्र छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाने पर अपनी सहमति दी है। पहले चरण में सफलता मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट में विद्यालयों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

    इन विद्यालयों का किया गया चयन

    • राजकीयकृत मध्य विद्यालय पांड्रा
    • जिला स्कूल रांची
    • उत्क्रमित उच्च विद्यालय हटिया
    • कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मांडर
    • प्लस टू उच्च विद्यालय उचरी मांडर का नाम शामिल है।

    comedy show banner
    comedy show banner