Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहे में 22 क्विंटल डोडा 15 क्विंटल लोहा जब्त, दो गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 May 2021 06:30 AM (IST)

    राहे ओपी क्षेत्र के फुलवार जंगल से एलपी ट्रक आरजे19जीएफ -9316 में लदे 22 क्विंटल ड ...और पढ़ें

    Hero Image
    राहे में 22 क्विंटल डोडा 15 क्विंटल लोहा जब्त, दो गिरफ्तार

    संसू, राहे : राहे ओपी क्षेत्र के फुलवार जंगल से एलपी ट्रक आरजे19जीएफ -9316 में लदे 22 क्विंटल डोडा और 15 क्विंटल लोहा को पुलिस ने जब्त किया। वहीं, दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक में लोड कर डोडा को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। ट्रक में 140 बोरा डोडा पाया गया। ट्रक में जमशेदपुर से लोहा व डोडा लोडकर के राजस्थान ले जाना था। इसकी जानकारी मंगलवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने राहे ओपी में प्रेस कांफ्रेंस करके दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोमवार की शाम साढ़े छह बजे राहे ओपी के फुलवार जंगल से 12 चक्का एलपी ट्रक से तस्करी के कुछ सामान ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर डीएसपी बुंडू अजय कुमार, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, राहे ओपी प्रभारी सूर्यकात कुमार, एएसआइ राजकपूर और रामकुमार बैठा के नेतृत्व में पुलिस दल ने जंगल में छापामारी कर ट्रक को पकड़ा। पुलिस को देखकर चालक समेत 4-5 लोग भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चालक श्रवण राम विसनोई, जोधपुर राजस्थान तथा सिरिडीह राहे के रामेश्वर मुंडा को गिरफ्तार किया है। ट्रक में 15 टन लोहा के साथ 140 बोरा लगभग 22 क्विंटल डोडा को बरामद किया है। ट्रक को जमशेदपुर से लोहा लेकर डोडा के साथ राजस्थान ले जाना था। ग्रामीण एसपी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर डोडा की तस्करी करने वालों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इसका पर्दाफाश कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व से ही सूचना मिल रही थी कि यहां से इस अवैध धंधे में कुछ लोग संलिप्त हैं। कहा कि जिले में इस प्रकार का अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिया गया है कि ऐसा धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।