Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीएम रघुवर बोले, मुखिया को मिलेंगे सभी वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Tue, 12 Feb 2019 02:36 PM (IST)

    Raghubar Das. मुख्‍यमंत्री ने एक हफ्ते में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति का भरोसा दिया। रांची में मुखिया भवन के सरकार मुफ्त में जमीन देगी।

    सीएम रघुवर बोले, मुखिया को मिलेंगे सभी वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार

    रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड के सभी मुखिया को निर्धारित सभी वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार मिलेंगे। मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को यह घोषणा की। उन्‍होंने मुखिया के सम्‍मेलन में कहा कि रांची में मुखिया भवन के निर्माण के लिए सरकार जमीन देगी। उन्‍होंने पंचायती राज व्‍यवस्‍था को और सुदृढ़ बनाने पर जोर देते हुए कहा कि एक साल के अंदर सभी गांवों में सोलर टैप से पानी मिलने लगेगा। सभी गांवों में स्ट्रीट लाइट भी लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री दास ने मुखिया के सम्मेलन में की और भी कई घोषणाएं कीं। उन्होंने मनरेगा में मुखिया को 5 लाख रुपये तक की प्रशासनिक स्वीकृति देने पर भी अपनी सहमति जताई। सीएम ने कार्यक्रम के मंच से घोषणा की कि मुखिया पर छोटे-छोटे आरोपों में हुई निलंबन की कार्रवाई भी सरकार वापस लेगी। एक सप्ताह में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति का भरोसा देते हुए मुख्‍यमंत्री ने सबसे राज्‍य के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।