Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ गांवों को मिलाकर बनी बरहरवा नगर पंचायत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2016 12:59 AM (IST)

    रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग ने साहिबगंज स्थित बरहरवा को नगर पंचायत बनाने की स्वीकृति दे दी है।

    रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग ने साहिबगंज स्थित बरहरवा को नगर पंचायत बनाने की स्वीकृति दे दी है। बरहरवा को यह दर्जा रेलवे जंक्शन के पास के नौ राजस्व ग्रामों को मिलाकर दिया गया। इस नगर पंचायत में शामिल किए गए गांवों में बरहरवा (तीन टोला), चंडीपुर, झिकटिया (दो भाग), रतनपुर, छोटा गड़ग्राम उर्फ लबदा तथा पतना शामिल हैं। इसका विस्तार उत्तर में जगन्नाथपुर, दक्षिण में ढुलूमपुर, पूरब में गोपालपुर तथा पश्चिम में पतना प्रखंड तक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड नगरपालिका नियमावली 2012 में 12 हजार से 40 हजार तक की आबादी वाले छोटे अथवा मझोले शहरों को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने का प्रावधान है। संबंधित नौ गांवों को शामिल करने के बाद बरहरवा नगर पंचायत की आबादी अब जहां 24,133 और क्षेत्रफल क्षेत्रफल बढ़कर 406.26 हेक्टेयर हो गया है। इसे आधार बनाते हुए साहिबगंज के उपायुक्त ने बरहरवा को नगर पंचायत घोषित करने की अनुशंसा सरकार से की थी।