Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजराइल अंसारी के निधन पर शोक

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Sep 2015 08:06 PM (IST)

    खलारी : आरसीएमएस के सीसीएल रिजनल अध्यक्ष इजराइल अंसारी के निधन पर यूनियन के एनके एरिया कमेटी ने शोक

    खलारी : आरसीएमएस के सीसीएल रिजनल अध्यक्ष इजराइल अंसारी के निधन पर यूनियन के एनके एरिया कमेटी ने शोक व्यक्त किया है। इजराइल अंसारी का निधन सोमवार को इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल रांची में हो गया था। बुधवार को कथारा (बोकारो) में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। वे बोकारो के पूर्व विधायक भी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनके एरिया के आरसीएमएस अध्यक्ष बीएन पांडेय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इजराइल अंसारी काफी जुझारू एवं कर्मठ नेता थे। उनके निधन से आरसीएमएस को काफी क्षति पहुंचा है। इसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है। शोक व्यक्त करनेवालों में बीएन पांडेय, अब्दुल्ला अंसारी, नूर मोहम्मद, जयंत पांडेय, सुनील ¨सह, सोनू पांडेय, पैहारी भगत, संजय पांडेय, जशवंत पांडेय, कमला मुंडा, इशहाक अंसारी आदि शामिल हैं।

    ---------------

    मैक्लुस्कीगंज पुलिस को नहीं मिली महिला की लाश

    खलारी : मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लाल बंगला के पास महिला की लाश दबे होने की सूचना पर पुलिस देर शाम तक इसकी खोज करती रही, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस को सुबह ही किसी महिला का शव मिट्टी में दबे होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा था कि शव का कुछ हिस्सा मिट्टी से बाहर निकल आया है। पुलिस की एक टीम सुबह भी बताई गई जगह पर गई, फिर शाम को भी लाश की खोज में गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार को अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस वापस लौट गई। गुरुवार को फिर शव की तलाश की जाएगी।

    ---------------