Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रातू में सड़क हादसा, युवक की मौत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Sep 2015 08:05 PM (IST)

    रांची : रातू थाना क्षेत्र में काठीटांड़ से आगे मनेर ढाबा के पास मंगलवार को सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक ...और पढ़ें

    Hero Image

    रांची : रातू थाना क्षेत्र में काठीटांड़ से आगे मनेर ढाबा के पास मंगलवार को सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक टेलर की चपेट में आकर ऑटो चालक 35 वर्षीय मोहम्मद फिरोज कुरैशी की मौत हो गई। शाम को कांटाटोली कब्रिस्तान में फिरोज के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दोपहर में कांटाटोली चौक को जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर करीब दो बजे से साढ़े तीन बजे तक जाम के कारण कांटाटोली-टाटानगर मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध रहा। जाम में करीब दर्जनभर स्कूली बसें भी फंस गईं। मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग व अंचल निरीक्षक इस्माइल टुडू ने लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब लोग माने।

    फिरोज कांटाटोली चौक के समीप कुरैशी मुहल्ला निवासी मोहम्मद सईद कुरैशी का बेटा था। वह कटहल मोड़ के आगे ललगुटवा से समाचार पत्र लेकर अपने ऑटो जेएच-01एयू-1759 से मुरी पहुंचाता था। मंगलवार को ललगुटवा स्थित प्रिंटिंग प्रेस से समाचार पत्र लेकर वह काठीटांड़ चौक से रांची की ओर बढ़ा ही था कि रांची की ओर से आ रहे एक 10 चक्का टेलर जेएच-01टी-6168 की चपेट में आ गया। आमने-सामने की भिड़ंत में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची रातू पुलिस ने टेलर व ऑटो को जब्त कर लिया और शव को रिम्स भेजवाया।

    ऑटो के ही पीछे से आ रहे फिरोज के एक साथी ने उसकी पहचान की और परिजनों को घटना की जानकारी भी दी। मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे रिम्स में पोस्टमार्टम हुआ। फिर शव परिजनों को दे दिया गया। रिम्स से शव लेकर परिजन घर पहुंचे, जिसके बाद कांटाटोली कुरैशी मुहल्ले का सामाजिक संगठन जमाइतुल कुरैशी पंचायत के बैनर तले स्थानीय लोगों ने कांटाटोली से टाटानगर जाने वाले रास्ते पर यूनियन बैंक के सामने सड़क को अवरुद्ध कर दिया। इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। जाम में स्कूली बसों के अलावा सेना के वाहन भी फंसे। लोग आक्रोशित थे। भीड़ की मांग थी कि मृतक घर का इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है, इसलिए उसके परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा, पत्नी को नौकरी और बच्चों की नि:शुल्क पढ़ाई की सरकार व्यवस्था करे।

    जाम की सूचना पर लोअर बाजार थानेदार इंस्पेक्टर ललन ठाकुर पहुंचे। लोग वरीय पदाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद स्थानीय पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग ने वरीय पदाधिकारियों से बात की, तब मौके पर अंचल निरीक्षक इस्माइल टुडू भी पहुंचे। तत्काल तीन हजार रुपये दिए। कहा कि उनकी मांगों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचा देंगे, तब लोग माने।

    -----------

    अनाथ हो गए तीन बच्चे

    मोहम्मद फिरोज कुरैशी की सड़क हादसे में मौत के बाद पत्नी रूही परवीन का रो-रोकर हाल बेहाल था। आसपास की महिलाएं सांत्वना दे रही थीं। उसके तीनों बच्चों को देखकर सबकी आंखें नम थीं। फिरोज के तीनों बच्चे अनाथ हो चुके हैं। इनमें 10 साल की बेटी तहसीन आफरीन, सात साल का इमरोज कुरैशी व पांच साल का साहेब कुरैशी शामिल हैं। तहसीन कांटाटोली के समीप सुल्तान लेन स्थित वाईएमसीए स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ती है, जबकि इमरोज कक्षा वन में। साहेब अभी एलकेजी में पढ़ाई करता है।

    ----------

    परिजन बसों से उतारकर ले गए बच्चों को

    जाम में फंसीं कुछ स्कूली बसों में भूख से बिलबिलाते बच्चों को लेकर उनके परिजन स्वयं उतारकर ले गए। साढ़े तीन बजे जाम खुलते ही आवागमन ठीक हो गया। इसमें रांची से टाटा व टाटा से रांची की ओर आने वाली अधिकतर बसें फंसी रहीं। जाम में खूंटी, सिमडेगा, गुमला व डालटनगंज मार्ग की भी बसें फंसी रहीं, जो खादगढ़ा बस स्टैंड से नामकुम ¨रग रोड होकर जाती हैं।

    --------------