Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    126 विशेषज्ञ चिकित्सकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, जानिए किस आधार पर हुआ चयन

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:01 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान झारखंड के तहत टेंडर के माध्यम से चयनित 126 विशेषज्ञ चिकित्सकों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। टेंडर में सबसे कम वेतन की मांग करनेवाले चिकित्सकों का चयन कर उनका पदस्थापन उनके द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार किया गया है। हालांकि कुल 219 पदों के लिए टेंडर निकाला गया था

    Hero Image
    राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के तहत टेंडर के माध्यम से 126 विशेषज्ञ चिकित्सकों का चयन किया गया है।

    राज्य ब्यूरो, रांची । राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के तहत टेंडर के माध्यम से चयनित 126 विशेषज्ञ चिकित्सकों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

    स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी नामकोम के आरसीएच परिसर में स्थित आइपीएच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। टेंडर में सबसे कम वेतन की मांग करनेवाले चिकित्सकों का चयन कर उनका पदस्थापन उनके द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कुल 219 पदों के लिए टेंडर निकाला गया था, लेकिन इतने ही चिकित्सकों ने ही सरकार में सेवा देने में रुचि दिखाई। इधर, विशेषज्ञ चिकित्सकों के 146 तथा चिकित्सा पदाधिकारियों के 144 अन्य पदों के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को ही आरसीएच परिसर में पहली बार आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय राज्य स्तरीय स्वास्थ्य मेला का भी शुभारंभ करेंगे। 28 जुलाई तक आयोजित होनेवाले इस मेले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी।

    इसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग सहित विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कार्ड बनाने से लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण आदि की भी व्यवस्था होगी।

    इसे लेकर कुल 39 स्टाल बनाए गए हैं। मंत्री इस मौके पर फाइलेरिया उन्मूलन के लिए संचालित मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    सबसे अधिक शिशु रोग विशेषज्ञों को नियुक्ति पत्र

    जिन 126 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति टेंडर के माध्यम से हुई है, उनमें सबसे अधिक 22 शिशु रोग चिकित्सक सम्मिलित हैं। इसके बाद 20 सर्जन, 19 गायनेकोलाजिस्ट, 17 एनेस्थेटिक्स, 11 जेनरल मेडिसिन, 10 हड्डी रोग विशेषज्ञ, नौ नेत्र रोग विशेषज्ञ, पांच ईएनटी विशेषज्ञ, पांच साइकेट्रिस्ट, चार रेडियोलाजिस्ट तथा इतने ही त्वचा रोग विशेषज्ञ सम्मिलित हैं।