Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लातेहार के डीसी मुकेश कुमार समेत 16 सम्मानित

    By Edited By:
    Updated: Fri, 06 Jun 2014 01:48 AM (IST)

    रांची : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए लातेहार के उपायुक्त मुकेश कुमार समेत 16 जलसहिया व मुखिया को गुरुवार को सम्मानित किया। संपूर्ण स्वच्छता मिशन के लिए पुरस्कृत किए गए लोगों का चयन स्वतंत्र एजेंसी डेटामेटेशन कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया था। यह पहला मौका था, जब उपायुक्त और मुखिया को एक ही मंच से सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस अधिकारी मुकेश कुमार को यह सम्मान खूंटी जिले में स्वच्छता मिशन सफलतापूर्वक चलाने के लिए दिया गया है। उन दिनों वे खूंटी के उपायुक्त थे। उस समय उन्होंने तोरपा प्रखंड को पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त कराया था। खूंटी जिले का वार्षिक एक्शन प्लान बनाकर सभी पंचायती राज प्रतिनिधियों एवं विभागीय कर्मचारियों को जोड़ने की इनकी रणनीति जमीनी स्तर पर सफलता के रूप में सामने आई। स्वयं को सम्मानित किए जाने के मौके पर मुकेश कुमार ने खूंटी में किए गए कार्य के अनुभवों को साझा किया। वादा किया कि वे लातेहार में भी इसी तरह का अभियान चलाएंगे। इससे पूर्व विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव पेयजल विभाग सुधीर प्रसाद ने पंचायती राज प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं और जलसहिया से अपील की कि वे समस्याएं गिनाने के बजाय समाधान का अंग बनें। इस मौके पर मुख्य अभियंता समीर कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

    जिन्हें किया गया सम्मानित

    याशिमदा खातून (निरसा, धनबाद), रीता महतो (चांडिल, सरायकेला), मेरी उराइन (बेड़ो, रांची), महेश प्रसाद यादव (चारीडीह, कोडरमा), जॉन टोपनो (पश्चिमी तोरपा, खूंटी), सुनील कुमार (जरीडीह, बोकारो), संगीत कुमार (बेड़ो, रांची), साहेल परवीन (टुंडी, धनबाद), जयमनी तिर्की (कुड़ू, लोहरदगा), रवि बेदिया (अनगड़ा, रांची), ओंकारनाथ (तोरपा, खूंटी), गिरिधर लाल अग्रवाल (बलियापुर, धनबाद), कुमारी नूतन सिन्हा (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग), पूर्णिमा राय (चारीडीह, कोडरमा) और बंधन लांग (भंडरा, लोहरदगा)।