Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: SPC की अंतिम परीक्षा में 1110 जवान हुए पास, 139 फेल

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 12:18 PM (IST)

    झारखंड में सीनियर प्रमोशन कोर्स (एसपीसी) की अंतिम परीक्षा में शामिल 1249 जवानों में से 1110 जवान सफल हुए हैं। झारखंड पुलिस के प्रशिक्षण निदेशालय ने 26 जून को परिणाम जारी किया, जिसमें बताया गया कि 139 जवान विभिन्न विषयों में अनुत्तीर्ण रहे। 

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में सीनियर प्रमोशन कोर्स (एसपीसी) की अंतिम परीक्षा में शामिल 1249 जवानों में राज्य के 1110 जवानों को सफलता हासिल हुई है। वे उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 139 जवान विभिन्न विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें 23 जवान फायरिंग में असफल हुए, दो जवान हथियार, आइईडी आदि से संबंधित विषयों की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। झारखंड पुलिस के प्रशिक्षण निदेशालय ने 26 जून को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

    जारी आदेश के अनुसार जैप-2 टाटीसिलवे, जैप-6 जमशेदपुर, जैप-8 लेस्लीगंज पलामू व झारखंड जगुआर रांची में एसपीसी के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के बाद उन्हें अंतिम परीक्षा के अंतर्गत उनके लिए अंत: व बाह्य विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी।

    इस परीक्षा में कुल 1249 जवान शामिल थे। ये जवान झारखंड सशस्त्र बल की विभिन्न वाहिनी, झारखंड राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) और झारखंड जगुआर में पदस्थापित हैं।