सिगंल डोज खत्म, अब मल्टी डोज एंटी रैबीज इंजेक्शन मिलेगा
...और पढ़ें

रांची : सदर अस्पताल में कुत्ता काटने का एंटी रैबीज के सिंगल डोज इंजेक्शन समाप्त हो गया है। इसके स्थान पर मल्टी डोज मंगाया गया है। मल्टी डोज इंजेक्शन मरीजों को दोनो बांहों में लेना होगा। सिंगल डोज इंजेक्शन मरीज को एक ही बांह में लेना पड़ता है।
अस्पताल प्रबंधन ने सभी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्रों को साफ तौर पर निर्देश दे रखा है कि उनके पास जितने भी एंटी रैबीज के इंजेक्शन हों, चाहे वह सिंगल डोज हो या मल्टी डोज, मुख्यालय को भेज दें। प्रबंधन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो से एक सौ वायल मल्टी डोज मंगाया है। एक वायल का मतलब चार डोज यानी चार सौ डोज।
--------
वैक्सीन में क्या है फर्क :-
सिंगल डोज : इसमें मरीजों को पहले दिन, तीसरे दिन, सातवें दिन और अठाइसवें दिन लेना इंजेक्शन लेना होगा। इस डोज में मरीजों को एक ही बांह में इंजेक्शन लेना पड़ा है।
मल्टी डोज : इसमें मरीजों को पहले दिन, तीसरे दिन, सातवें दिन, चौदहवें दिन और अठाइसवें दिन इंजेक्शन लेना होगा। इस डोज में मरीजों को दोनो बांहों में लेना पड़ता है।
----------
मरीज के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर
डॉ. आरके सिंह के मानें तो दोनों में अलग-अलग केमिकल होते हैं। अगर मरीज सिंगल डोज के तीन इंजेक्शन ले चुका है और अंतिम डोज उन्हें सिंगल डोज के स्थान पर मल्टी डोज मिल जाए तो उसके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
--------------
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।