Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Garhwa Corona News: गढ़वा में 107 कोरोना मरीजों में से 100 स्‍वस्‍थ, जानें ताजा हाल

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jul 2020 08:43 AM (IST)

    Garhwa Corona Update. कोविड अस्पताल व आइसोलेशन में भर्ती एक-एक मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। 6 सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्रों में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।

    Garhwa Corona News: गढ़वा में 107 कोरोना मरीजों में से 100 स्‍वस्‍थ, जानें ताजा हाल

    गढ़वा, जासं। Garhwa Corona News गढ़वा सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड अस्पताल में इलाजरत एक मरीज के स्वस्थ होने के बाद शनिवार की देर शाम उसे घर भेजा गया। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने बताया कि अबतक जिले में मिले 107 कोरोना संक्रमितों में से एक सौ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कोविड अस्पताल में इलाजरत मरीजों की संख्या 7 रह गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में रखे गए तीन में से एक कोरोना के संदिग्ध का ट्रूनेट में दूसरे सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। इसके पश्चात उक्त व्यक्ति को भी आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई। बताते चलें कि ट्रूनेट में स्वाब सैंपल का प्रथम जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है। जबकि ट्रूनेट में उक्त व्यक्ति का दूसरा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोरोना संक्रमित माना जाता है। फिलवक्त जिले के छह सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्रों में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।