Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे के साथ कुएं में गिरा जंगली हाथी, वन विभाग शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 10:57 AM (IST)

    रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में एक जंगली हाथी और उसका बच्चा हेसापोड़ा पंचायत के परसाडीह वन जंगल में बने एक कुएं में गिर गए। वन विभाग की रेस्क्यू टीम हाथियों को बचाने के लिए तुरंत मौके पर पहुंची और जेसीबी से कुएं की खुदाई शुरू कर दी। कुएं में हाथी गिरने की खबर सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है।

    Hero Image
    बच्चे के साथ कुएं में गिरा जंगली हाथी

    जागरण संवाददाता, रामगढ़। जिले के गोला प्रखंड के हेसापोड़ा पंचायत अंतर्गत परसाडीह वन जंगल में गुरुवार की अहले सुबह एक अर्धनिर्मित कुआं में एक जंगली हाथी अपने छोटे बच्चे के साथ गिर गया है।

    सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम दोनों हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है। जेसीबी के माध्यम से कुआं के एक भाग की खुदाई की जा रही है। इधर कुआं में दो हाथी के डूबने की खबर पाकर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल पहले भी हुआ था हादसा

    गोला थाना पुलिस की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहुंची है। गोला प्रखण्ड क्षेत्र में बच्चे के साथ कुआं में गिरने की यह दूसरी घटना है। 10 साल पहले भी एक जंगली हाथी व बच्चा किए में डूब गया था।

    हालांकि वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से चार–पांच घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल की ओर खदेड़ दिया था। विदित हो कि गोला वन क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक हाथी डेरा डाले हुए है। इसमें से तीन हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है।