Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैवी ब्लास्टिंग से कांटा घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 09:16 PM (IST)

    रजरप्पा वासरी में हुई हैवी ब्लास्टिंग से रॉ कॉल काटा घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    हैवी ब्लास्टिंग से कांटा घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

    हैवी ब्लास्टिंग से कांटा घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

    फ़ोटो : 19, ब्लास्टिंग के बाद कांटा घर का नजारा।

    संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : सीसीएल रजरप्पा प्रक्षेत्र अंतर्गत वासरी परियोजना के खदान में गुरुवार को दिन के करीब तीन बजे हुई हैवी ब्लास्टिंग से रा काल कांटा घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसका असर रोड सेल काटा घर मे भी थोड़ा देखने को मिला। रजरप्पा वाशरी के रा काल कांटा घर के सामने पहले चार नंबर का कोयला स्टाक रहता था, लेकिन अब उसमें ओपन कास्ट माइंस के लिए ब्लास्टिंग किया जा रहा है। इससे पूर्व भी ब्लास्टिंग से कई बार कांटा घर का शीशा टूट चुका है। गुरुवार को भी हुई हैवी ब्लास्टिंग से पूरा कांटा घर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके सभी खिड़कियों टूट गई। जगह-जगह कांच के टुकड़े बिखर गए। हालांकि काटा घर के अंदर इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर समेत अन्य सामानों का नुकसान नही हुआ। बताया गया कि वर्तमान में संचालित कुछ खदान रजरप्पा प्रोजेक्ट से थोड़ी दूर में है लेकिन इसकी हैवी ब्लास्टिंग की वजह से दीवार क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी रहती हैं। प्रस्तावित खदान जो प्रोजेक्ट के करीब है इसके शुरू होने से यह समस्या और बढ़ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें