सभी प्रखंडों में 23 जून को मनेगा विश्व ओलंपिक दिवस
संवाद सूत्र रजरप्पा(रामगढ़) इंडियन ओलिपिक एसोसिएशन और झारखंड ओलंपिक संघ के निर्देश ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : इंडियन ओलिपिक एसोसिएशन और झारखंड ओलंपिक संघ के निर्देशानुसार 23 जून को झारखंड के हर जिले में ओलंपिक दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारी को लेकर शनिवार शाम को रामगढ़ ऑलम्पिक संघ के महासचिव सह राज्य ऑलम्पिक संघ के एडिशनल सचिव सीडी सिंह की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से जिला ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त सभी खेल संघ के सचिवों के साथ बैठक हुई। प्रस्तावित कार्यक्रम में जिले के सभी खेल संघों की भागीदारी सुनिश्चित करने व विश्व ओलंपिक दिवस को जिले के सभी प्रखंडों में बेहतर ढंग से मनाने की जिम्मेदारी खेल संघों को सौंपी गयी। इस दौरान रामगढ़ जिला के विभिन्न खेल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपना-अपना विचार को रखा। और आगामी 23 जून को उक्त खेल दिवस को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिला ओलिपिक एसोसिएशन का दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने प्रखंड में ही एथलेटिक्स, वुशू , कराटे, योगा, हॉकी, कबड्डी, फूटबॉल, साईकिलिग, ओलिपिक दिवस पर निबंध, चित्र कला, कुश्ती आदि खेलों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रस्ताव लिया गया। इसके अलावे सेल्फी और टोक्यो ओलिपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़िओं को शुभकामनाएं संदेश देने का काम करेंगे। इससे पूर्व भारत के मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह का कोविड-19 संक्रमण से निधन होने पर उनकी आत्मा कि शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गईं। धन्यवाद ज्ञापन गौरीशंकर दांगी ने किया। बैठक में मो. कमरुद्दीन, पूरन चंद राम, राकेश मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता, धर्मनाथ महतो, सहदेव मांझी, शशि पाण्डेय, गौरी शंकर दांगी, चन्द्र शेखर करमाली, शिवलाल महतो सहित बिभिन्न खेल से संबंधित कई पदाधिकारी शामिल हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।