दैनिक जागरण की पहल सराहनीय, सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सामाजिक एकता का देंगे परिचय
संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) दैनिक जागरण की कोरोना काल में जान गंवाने वाले कोरोना वारियर्स

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : दैनिक जागरण की कोरोना काल में जान गंवाने वाले कोरोना वारियर्स को याद करने की पहल सराहनीय है। जागरण के वेबिनार से कोरोना से जान गंवाने वालों की आत्मा को जहां शांति मिलेगी। वहीं उनके परिजनों के दुख की घड़ी में जागरण परिवार के साथ लोग उनको नमन करेंगे। यह बातें डाड़ी भाग वन जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुमार सिंह ने दैनिक जागरण की आयोजित वेबिनार में कही। सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि जागरण का पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ा कदम भी सराहनीय है। ऐसे रबोध में उनका पूरा परिवार कई वर्षों से प्र्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे है। करीब 12 एकड़ जमीन पर पौधरोपण करने के साथ उसके संरक्षण का कार्य किया है, ताकि पौधे से लोगों को शुद्ध आक्सीजन मिले। वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को जागरूक कर टीका लेने का कार्य कर रकिया जा रहा है। गिद्दी क मुखिया अरूण कुमार सिंह ने कहा कि दैनिक जागरण द्वारा 14 जून को की जाने वाली सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि देकर समाजिक एकता का परिचय देने का अवसर है। जागरण हमेश से जन सरोकार से जुड़े सवालों को लेकर काम करती रही है। जागरण के कोरोना काल में जान गवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के साथ लोगों को इस पुनित कार्य में शामिल कराने का कार्य करेंगे। कहा कि प्र्यावरण संरक्षण के पौधे को लगाने के साथ-साथ उसको संरक्षित करने की जरूरत है। क्योंकि वैश्विक महामारी कोरोना काल में आक्सीजन के कारण कई लोगों ने अपनों को खो दिया है। गिद्दी ख मुखिया प्रेमलता सिन्हा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के दूसरे लहर में कईयों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। वैसे लोगों के प्रति दो मीनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि देने के लिए जागरण की पहल सराहनीय है। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से वैसे लोगों के प्रति संवदेना व्यक्त कर सकते हैं। जागरण के इस ओर उठाए गए कदम के साथ है। जागरण की पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की भी सराहना की और प्र्यावरण संरक्षण के लिए अपने पंचायत में हर संभव पौधरोपन करने का आश्वससन दिया। मंझला चुंबा पंचायत मुखिया उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पौधरोपण का बढ़ावा नहीं देने से आने वाले समय में पूरा देश कोविड 19 से भी ज्यादा गंभीर बीमारी के चपेट में आ सकता है। दैनिक जागरण की पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाया गया कदम काबिले तारीफ है। उन्होंने 14 जून को कोरोना के कारण जान गया चुके लोगों को सर्वधर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से श्रद्धांजलि देने की प्रयास अच्छी है। जागरण के सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल होने के साथ लोगों को साथ में शामिल कराकर उनके याद में दो मीनट का मौन रखने का कार्य करेंगे। साथ ही आक्सीजन के लिए पौधारोपन का बढ़ावा देने का कार्य करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।