जिले में पंद्रह संक्रमित, डीसी कार्यालय 31 तक बंद
संवाद सहयोगी रामगढ़ जिले में फिर से पंद्रह लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जिले में फिर से पंद्रह लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इनमें रामगढ़ क्षेत्र के नौ लोग, गोला प्रखंड के चार, मांडू व पतरातू के एक एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। संक्रमित व्यक्तियों में 14 पुरुष एवं एक महिला शामिल है। जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इनके इलाज के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिले में कोरोना से संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 174 हो गई है। इधर, रामगढ़ समाहरणालय में एक कर्मी के फिर से कोरोना संक्रमित होने के बाद आगामी 31 जुलाई तक पूरे डीसी कार्यालय को बंद कर दिया गया है। उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को इसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से साझा की है। कहा कि समाहरणालय में एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेनिटाइजेशन व कांटेक्ट ट्रेसिग से संबंधित कार्यों के लिए समाहरणालय अगले तीन दिनों तक यानी 31 जुलाई तक के लिए बंद रहेगा। सभी कार्यालय फोन, व्हाट्सएप, ईमेल व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से उपलब्ध रहेंगे। इधर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरे समाहरणालय परिसर को सेनेटाइज किया गया।
इसके इतर कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत पांच व्यक्तियों को चिकित्सकों ने स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा दिया। ठीक हुए व्यक्तियों में दो पतरातू एवं 3 रामगढ़ प्रखंड से हैं। घर जाने से पूर्व उन्हें होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद यह व्यक्ति अनिवार्य रूप से सात दिनों के होम क्वारंटाइन में रहेगा एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिग की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।