Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: BOI गिद्दी के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की तोड़ 89 हजार रुपये उड़ा ले गए चोर, बैंक से पैसे निकाल शौच के लिए गया था पीड़ित

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 05:11 PM (IST)

    रामगढ़ के गिद्दी में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की तोड़ चोर 89 हजार उड़ा ले गए। घटना मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे की है। इस संबंध में पीड़ित पारस नाथ ने गिद्दी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वह बैंक से पैसे निकालकर डिक्‍की में रख शौच के लिए गया था कि इतने में कांड हो गया।

    Hero Image
    फोटो घटना की जानकारी मिलने के बाद गिद्दी बैंक पहुंची सुमन देवी व पारस नाथ।

    संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़)। गिद्दी सी परियोजना में मैकनिक्ल फीटर के पद पर कार्यरत सीसीएल कर्मी सह हेसालौंग निवासी पारस नाथ का बैंक ऑफ इंडिया गिद्दी के बाहर खड़ी पेशन प्रो हीरो बाइक (जेएच02एक्स 2236) की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 89 हजार रुपये चोर उड़ा ले गए। घटना मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे की है। इस संबंध में पारस नाथ ने गिद्दी थाना को लिखित शिकायत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक की डिक्‍की को तोड़ पैसे ले भागे चोर

    पारस नाथ ने बताया कि गिद्दी बीओआई से एक लाख रुपये का निकासी कर 11 हजार रुपये अपनी बच्चे के खाते में डालकर 89 हजार रुपये लेकर बैंक के बाहर खड़े बाइक में रखकर शौच के लिए चला गया।

    शौच कर आया तो देखा कि बाइक की डिक्‍की टूटी हुई है और डिक्की में रखा 9 हजार रुपये और मेरा पासबुक व चेक तथा पत्नी सुमन देवी का पासबुक गायब है।

    गांव में बन रहा था घर

    बताया कि तत्काल इसकी जानकारी बैंक प्रबंधक को दी। परंतु बाइक बैंक से साइड में होने के कारण सीसीटीवी कैमरा में नहीं दिख रहा था। बाइक की डिक्की से 89 हजार रुपये चोरी होने के बाद उसका रो-रोकर बुरा हाल था।

    बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद उनकी पत्नी सुमन देवी बैंक पहुंची। उन्होंने बताया कि हेसालौंग अपने गांव में घर बना रही है। इसके लिए पारस नाथ बैंक से पैसा निकासी करने आए थे।

    पहले भी हुई है ऐसी घटना

    बताते चले कि बीते 29 दिसंबर 2023 को भी कनकी निवासी कैला साव ने बीओआइ गिद्दी से 49 हजार रुपये निकासी कर अपने लूना की डिक्की में रखकर पीएनबी गिद्दी गया था।

    पीएनबी गिद्दी के बाहर लुना खड़ाकर बैंक गया और वापस आया तो देखा कि लूना का डिक्की टूटा हुआ है और 49 हजार रुपये व तीन बैंक आफ इंडिया गिद्दी का दो तथा कुरकुट्टा पैक्स का खाता गायब है।

    गिद्दी क्षेत्र में 26 दिनों में दूसरी घटना घटने से माना जा रहा है कि बाइक से पैसा चोरी करने या बैंक से पैसा निकासी कर जाने वालों से सुनसान जगह लूटपाट करने वाले गिरोह इन दिनों क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Voter List: लोकसभा चुनाव में 21.67 लाख वोटर्स पहली बार करेंगे वोटिंग, मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ी

    यह भी पढ़ें: Dhanbad में युवती की चाकू से गोदकर हत्‍या, टाटा म्यूचुअल फंड के ऑफिस में मिला शव; ब्रांच मैनेजर पर लगा आरोप