Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वर्ष बाद गुलजार होंगे स्कूल, पार्क, सिनेमा हाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Feb 2021 07:42 PM (IST)

    दिलीप कुमार सिंह रामगढ़ आज से स्कूल होंगे गुलजार। पार्क और सिनेमा हाल में बढ़ेगी रा

    Hero Image
    एक वर्ष बाद गुलजार होंगे स्कूल, पार्क, सिनेमा हाल

    दिलीप कुमार सिंह, रामगढ़ : आज से स्कूल होंगे गुलजार। पार्क और सिनेमा हाल में बढ़ेगी रौनक। एक साल से कोरोना संक्रमण के कारण सभी बंद थे। अब खुलने को लेकर साफ-सफाई भी शुरू हो गई। 22 मार्च 2020 को लाकडाउन से लगा था और भीड़-भाड़ वाले स्थानों को बंद कर दिया गया था। सरकार ने अब खोलने की अनुमति दे दी है। इधर, स्कूल सोमवार से खुल जाएगा। इसमें आठवीं कक्षा के ही बच्चे आ पाएंगे। इधर, सरकारी स्कूलों में रविवार होने के बाद भी जिला शिक्षा अधीक्षक ने आदेश जारी कर सभी को स्कूल खोलने का आदेश दिया था। इसके बाद स्क्लों के कमरों को शिक्षकों ने कमरों की साफ-सफाई कराकर धो-पोछ कर सैनिटाइज कराया। साथ ही शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था को सु²ढ़ कराया। जबकि सिनेमा घरों में भी साफ-सफाई कराकर सैनिटाइज कराया गया। मनोरंजन के शौकीन लोगों के लिए यह राहत भरी खबर हैं कि अब सिनेमा घर खुल रहा है। पार्क भी खोला जा रहा है। यह बात अलग हैं कि शहर में एक ही पॉर्क ब्रिगेडियर पूरी पॉर्क होने के कारण सारा फोकस यहीं होता है। यह पॉर्क एक मार्च को नहीं खुलेगा। इसके लिए छावनी अधिकारी आदेश देंगे तो पॉर्क खोल दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------

    फोटो : 27

    हर हाल में स्कूलों को खोला जाना चाहिए। क्योंकि निजी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ अभिभावक भी पूरे लॉकडाउन में परेशान रहे। बैठे बिठाए फीस देना पड़ा है। यह दिमागी टेंशन बना रहा है। ऊपर से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित होती रही है। स्कूल खुलने के बाद बच्चों के लिए पढ़ाई करना आसान होगा।

    -दिनेश प्रसाद।

    अभिभावक।

    ------------

    फोटो : 28

    सिनेमा हॉल, पॉर्क आदि खुलने से बहुत सारे लोगों की परेशानी दूर होगी। कई लोगों की रोजी-रोटी इससे जुड़ी है। उनके सामने जीने-मरने की स्थिति पैदा हो गई है। यह सरकार को और पहले करना चाहिए। देखते ही देखते एक वर्ष बीत गया।

    -राजेश सिन्हा।

    ------------

    फोटो : 29

    लाकडाउन ने लोगों की सिर्फ परेशानी ही बढ़ाया है। इससे लोग आर्थिक, शारीरिक तौर पर टूट गए है। सरकार ने जो आदेश दिया हैं यह आदेश और पहले देना चाहिए। खैर देर से ही सही पर आदेश आया यही संतोषजनक बात है। सबसे ज्यादा बच्चे सफर कर रहे थे। शिक्षा से उनका नाता टूटता जा रहा था। वहीं आम लोग तो परेशानी से दो-दो हाथ कर ही रहे थे।

    -अमलेश गोस्वामी।

    -------------

    ब्रिगेडियर पूरी पॉर्क आज नहीं खुलेगा

    शहर के हृदय स्थल पर बसा एक मात्र ब्रिगेडियर पूरी पॉर्क एक मार्च को नहीं खुलेगा। सरकार की ओर से आदेश आने के बाद भी पार्क बंद रहा। न तो साफ-सफाई हुई ना हीं किसी तरह का वहां पर मूवमेंट देखा गया। कर अधीक्षक उमेश प्रजापति ने कहा कि सरकार की ओर से आदेश तो आया है। कितु छावनी परिषद की ओर से आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

    --------------

    आज से न्यू शांति हाल खुलेगा, राजीव पिक्चर पैलेस नहीं

    न्यू शांति सिनेमा हॉल के प्रबंधक ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं बिजुलिया स्थित राजीव पिक्चर पैलेस एक मार्च को नहीं खुलेगा। वहां पर गेट पर ताला लटका है। किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई है। न्यू शांति सिनेमा हॉल के संचालक शिवशंकर जायसवाल ने कहा कि पहले दिन हॉलीउड के फिल्म द मार्क मैन लगेगा। उपायुक्त से आदेश भी लिया जाएगा।

    -----------