स्वच्छता एक संकल्प एवं संस्कार है : ¨बदु भूषण
रामगढ़ : रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तह

रामगढ़ : रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत राज्य स्वच्छता अभियान झारखंड प्रदेश भाजपा की ओर से स्वच्छता जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक स्वच्छता अभियान के ¨बदूभूषण दूबे ने कहा कि स्वच्छता एक संकल्प एवं संस्कार है। स्वच्छता स्वस्थ्य जीवन का मूल मंत्र है। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का सीधा संबंध है। कहा कि 75 प्रतिशत बीमारियां स्वच्छता एवं गंदगी से उत्पन्न होती है। वे पर्यावरण एवं प्रकृति की रक्षा पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में विभिन्न प्रकार के वृक्ष पाए जाते है। जिनका प्राकृतिक रूप से काफी महत्व है। इन वृक्षों में पीपल, बरगद, आंवला, नीम, आम, अर्जुन एवं तुलसी के पौधे मुख्य है। पीपल के वृक्ष में देवताओं का वास होता है। वहीं बरगद का वृक्ष हमें सर्वाधिक ऑक्सीजन देता है। नीम, तुलसी एवं आंवला को औषधीय गुणों के कारण जाना जाता है। अर्जुन का वृक्ष हृदय रोगों में अत्यंत लाभकारी है। इन्हें अधिक से अधिक लगातकर मित्रवत इनकी रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि सरकार का खुले में शौच से मुक्त कार्यक्रम स्वच्छता अभियान की दिशा में उठाया गया सबसे महत्वपूर्ण कदम है। सभी को मिलकर शपथ लेना होगा की प्रत्येक व्यक्ति खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को स्वच्छ भारत मिशन का संकल्प दोहराया गया। इस दौरान पलामू प्रमंडल प्रभारी डॉ. अमित प्रकाश, स्वच्छता अभियान प्रकल्प अमरेंद्र ¨सह, समिति उपाध्यक्ष घनश्याम महतो, सचिव प्रदीप बेरलिया, मणिभूषण मिश्र, राजीव कुमार दास, योगेंद्र प्रसाद ¨सह, अमित कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।