Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घर से स्‍कूल सीटी बजाते हुए जाएंगे बच्‍चे, प्रिंसिपल और टीचर का मिलेगा भरपूर सहयोग; जानें इस अनूठी पहल के पीछे का सच

    स्‍कूलों में उपस्थिति बढ़ाने और सभी बच्‍चों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए अनूठी पहल सीटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ अभियान शुरू किया गया है। इस मुहिम को इंटरनेट पर भी ट्रेंड कराने का प्‍लान है। 11 जनवरी से बच्चे घर से सीटी बजाते हुए स्‍कूल आएंगे। इस कार्य के लिए स्‍कूल के प्रिंसिपल सभी टीचर्स का भी सहयोग मिलेगा।

    By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 10 Jan 2024 01:23 PM (IST)
    Hero Image
    स्कूल आने क लिए सीटी बजाते स्कूली बच्चे।

    संस, रामगढ़। कल से यानी की गुरुवार से जिले भर में सरकारी स्कूल के बच्चे सीटी बजाएंगे। इस बाबत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं राज्य परियोजना निदेशक ने सीधे संवाद करते हुए शिक्षा विभाग को कहा है कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अनूठी पहल सीट बजाओ, उपस्थित बढ़ाओ अभियान को व्यापक स्तर पर जन आंदोलन के रूप में स्थापित करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्‍चे घर से सीटी बजाते हुए जाएंगे स्‍कूल

    इसमें इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का सही तरीके से इस्तेमाल करते हुए सीटी बजाओ के नाम से मुहिम को ट्रेंड करना है। इसके लिए 11 जनवरी, 2024 को सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक बच्चे अपने घर से विद्यालय की ओर सीटी बजाते हुए विद्यालय आएंगे, ताकि रास्ते में आने वाले दूसरे बच्चे भी विद्यालय में उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इस कार्य के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक बच्चों का समूह बनाकर सिटी बजवाना सुनिश्चित करेंगे।

    बच्‍चों के स्‍कूल जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर होगा शेयर

    यह भी कहा है कि इसका फोटो और वीडियो को सभी सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप्प आदि में शेयर करेंगे। इसके लिए विभाग के पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, मुखिया, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के माता समिति के सदस्य, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य आदि अनिवार्य रूप से फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे।

    यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड से वीडियो काॅल पर बात करते युवक ने ब्‍लेड से काटा गर्दन, धनबाद SNMMCH में तुरंत कराया गया एडमिट; हालत गंभीर

    यह भी पढ़ें: ED के सामने पप्‍पू यादव ने कर दिया चौंकानेवाला खुलासा, पुलिस-प्रशासन को लेकर कह दी बड़ी बात; दोबारा हो सकती है पूछताछ