Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sammed Shikhar : सम्मेद शिखर जी पर केंद्र और राज्य सरकार के फैसले पर श्री दिगंबर जैन समाज ने कहा धन्यवाद

    By Dileep SinghEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 11:35 PM (IST)

    श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष मानिक चंद जैन पाटनी और संयुक्त मंत्री नरेंद्र जैन छाबड़ा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि हम पावन तीर्थ के लिए सरकार के इस फैसले के लिए मोदी सरकार और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के प्रति हम आभार प्रकट करते हैं।

    Hero Image
    श्री दिगंबर जैन समाज ने केंद्र व राज्य सरकार को दिया धन्यवाद

    रामगढ़, संवाद सहयोगी: श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष मानिक चंद जैन पाटनी और संयुक्त मंत्री नरेंद्र जैन छाबड़ा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि श्री सम्मेद शिखरजी के संदर्भ में सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। इस पावन तीर्थ के लिए सरकार के इस फैसले के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और झारखंड के हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति हम आभार प्रकट करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि चंद्र प्रकाश चौधरी सांसद गिरिडीह, सुदीव्य कुमार विधायक गिरिडीह के प्रति भी हम आभार प्रकट करते हैं। सभी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद। इसके अलावा समाज के इस प्रयास में जिन लोगों ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया है उन्हें बहुत-बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद दिया है।

    उन्होंने आगे कहा कि हम प्रशासन तथा प्रेस मीडिया के प्रति भी आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने जैन समाज को साथ दिया। कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार का यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। इससे श्री सम्मेद शिखर पर्वत की पवित्रता एवं सुचिता अखंडित रहेगी। साथ ही स्थानीय नागरिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner