Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाड़ी प्रखंड में टीकाकरण की हुई शुरुआत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 09:38 PM (IST)

    गिद्दी (रामगढ़) डाड़ी प्रखंड अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र बलसगरा में मंगलवार को कोविड 19 वेक्सी

    Hero Image
    डाड़ी प्रखंड में टीकाकरण की हुई शुरुआत

    , गिद्दी (रामगढ़) : डाड़ी प्रखंड अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र बलसगरा में मंगलवार को कोविड 19 वेक्सीन को लेकर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अभियान का शुभारंभ डाड़ी बीडीओ सह प्रभारी सीओ राजश्री ललिता बाखला ने फीता काटकर किया। कोदवे रोयांग की सहिया आशा देवी ने कोविड का पहला टीका लिया। इसके बाद दूसरे नंबर में रबोध सहिया पावित्री देवी, तीसरे में चैनपुर सहिया कौश्लया देवी, चौथे में बलसगरा सहिया सुशीला देवी, पांचवें में होन्हेमोढ़ा सहिया वीणा देवी एवं छठे में होन्हेमोढ़ा सहिया झूना देवी ने टीका लेने का कार्य किया। इसके बाद सेविका, सहिया व एएनएम ने टीका लिया। बलसगरा उपस्वास्थ्य केंद्र में अभियान के पहले दिन 20 फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों ने टीका लिया। टीका लेने के बाद सभी स्वास्थ्यकर्मियों को करीब आधे-आधे घंटे तक विश्राम गृह में रखा गया। बाद में किसी तरह की कोई साइड इफेक्ट नहीं होने पर सबों को छोड़ दिया गया। मौके पर डाक्टर एमयू फारूख ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रखंड के बलसगरा उपस्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्य शुरू किया गया है। फ्रंटलाइन वर्करों की वैक्सीन लेने को ले अगर रजिस्ट्रेशन बढ़ती है तो दूसरे सेंटर डाड़ी उपस्थास्थ्य केंद्र में चालू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण प्रखंड के फ्रंटलाइन वर्करों को टीका दिए जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में 55 वर्ष से अधिक बुजुर्ग को लगेंगे। कोविड-19 वैक्सीन टीका देने का कार्य प्रशिक्षित एएनएम श्रीकांतो कुमारी ने किया है। मौके पर डाड़ी बीडीओ सह प्रभारी सीओ राजश्री ललिता बाखला, बलसगरा मुखिया अंजली दास, डा. एमयू फारूख, डा. मो. तसलीम, डा. नाजीर आलम, स्वास्थ्य मैनेजर विजय कुमार, सुपरवाइजर अफसरा परवीन, भीएचएनएससी इंतेखाब आलाम, बीटीएम प्रतिमा तिर्की, एएनएम सुलेखा कुमारी, कांति कुमारी, लीलावती देवी, चंद्रावती देवी, निशा खैस, हीरामनी आइंद, रामेश्वर महतो, रवि कुमार, मो. मुबारक, शहर बानो समेत सेविका, सहिया व एएनएम उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---

    कोविड-19 वैक्सीन है सुरक्षित बीडीओ

    डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने कहा कि प्रखंड में कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण की शुरूआत हुई है। कोविड 19 वैक्सीन को लेकर लोगों में काफी गलतफहमी व अफवाह है। कोविड-19 की वैक्सीन दूसरे इंजेक्सन या दूसरे टीका की तरह मामुली चुभन होती है। कोविड-19 वैक्सीन की टीका बिल्कुल सुरक्षित है। कोरोना से लड़ने के लिए यह कारगर है।

    --

    वैक्सीन टीका से कोई तकलीफ नहीं : आशा देवी

    उपस्वास्थ्य केंद्र बलसगरा में कोविड-19 वैक्सीन की टीका लेने वाली सहिया आशा देवी, पावित्री देवी, कौश्लया देवी, सुशीला देवी, वीणा देवी व झूना देवी ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन साधारण व दूसरे इंजेक्सन की तरह है। कोई भी इसे आराम से बिना किसी डर से ले सकता है। वैक्सीन लेने के आधे घंटे बाद शरीर में किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई। वैक्सीन लेने के दौरान केवल दूसरे इंजेक्सन की तरह चुभन महसूस हुई।