क्षेत्रीय सचिव एरिया रमेश विश्वकर्मा नौकरी से बर्खास्त
संवाद सूत्र रजरप्पा(रामगढ़) सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में सीनियर डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में सीनियर डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के एरिया सेक्रेटरी रमेश विश्वकर्मा को सीसीएल प्रबंधन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के कोलियरी मैनेजर सह डिसीप्लिनरी अथॉरिटी बबन सिंह के हस्ताक्षर से रविवार को आदेश जारी किया गया। आदेश की कॉपी आरोपित डंपर ऑपरेटर को प्रथम पाली में उस समय सौंपा गया, जब वह ड्यूटी के लिए कार्यस्थल पहुंचा था। उसे ड्यूटी पर आने से मना कर दिया गया। यह कार्रवाई रामगढ़ व्यवहार न्यायालय के उस फैसले के बाद की गई, जिसमें उसे ढाई साल की कारावास और 5,000 रुपये की जुर्माने की सजा सुनाई गई है। गत 13 जुलाई को एसडीजेएम राकेश रोशन के न्यायालय ने भाई की पत्नी के साथ छेड़ छाड़ के मामले में सजा सुनाई थी। हालांकि न्यायालय ने अपील में जाने के लिए यूनियन नेता को न्यायालय से बेल दे दी गई।
मजदूर नेता पर आरोप है कि उन्होंने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ छेड़खानी की है। इससे पहले भी वर्ष 2007 में प्रबंधन के खिलाफ सूचना अधिकार का दुरुपयोग करने के आरोप में उन्हें टर्मिनेट किया गया था, परंतु गलती स्वीकार करने के बाद उन्हें नौकरी ज्वाइन करने की प्रबंधन ने इजाजत दी थी।
---
विजिलेंस में जांच लंबित
बर्खास्त यूनियन नेता हमेशा विवादों में रहा। सीसीएल की विजिलेंस डिपार्टमेंट में उसके खिलाफ जांच लंबित है। आरोप है कि वे फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहा है।
--
क्वाटर खाली करने का निर्देश
जारी आदेश में प्रबंधन बर्खास्त डंपर ऑपरेटर को कंपनी से संबंधित संपत्ति या सामग्री समेत आवासीय क्वार्टर को एक सप्ताह के अंदर प्रबंधन के पास हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि कोर्ट के फैसले के खिलाफ यूनियन नेता उच्च न्यायालय में अपील करने की तैयारी कर रहे हैं।
----
सीसीएल हेड क्वार्टर से मिले निर्देश के बाद हुई कार्रवाई
सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस से बर्खास्तगी से संबंधित फाइल शनिवार को यहां पहुंची। आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रोजेक्ट ऑफिसर को निर्देश दिया गया था। इसके बाद सीनियर डंपर ऑपरेटर के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई है।
-आलोक कुमार
जीएम, सीसीएल रजरप्पा एरिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।