Ramgarh Crime: एक साथ 5 दुकानों में चोरी, शटर तोड़कर चोर लाखों का उड़ा ले गए माल, दहशत में दुकानदार
Ramgarh Theft in 5 Shops झारखंड के रामगढ़ शहर की पांच दुकानों में शनिवार की रात एक साथ चोरों ने डांका डाला जिसके चलते व्यवसायियों में दहशत है। छावनी फ ...और पढ़ें

रामगढ़, जागरण संवाददाता। झारखंड के रामगढ़ शहर की पांच दुकानों में शनिवार की रात एक साथ चोरों ने डांका डाला, जिसके चलते व्यवसायियों में दहशत है। चोरों ने टायर दुकान, मोटर पार्ट्स दुकान, गैराज व वर्कशॉप में सेंधमारी की फिर शटर तोड़कर लाखों रुपये का सामान उड़ा ले गए। छावनी फुटबॉल मैदान के ठीक सामने व एनएच के किनारे स्थित दुकानों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस गश्ती दल की भी नहीं पड़ी नजर
चोरी की घटना की सूचना पाकर रविवार की सुबह पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की। इसके बाद संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि चोरों ने पांच दुकानों में काफी समय तक लूट-पाट की है। इस दौरान पुलिस गश्ती दल की इस पर नजर नहीं पड़ी।
चोरों ने आकाश ऑटो पार्ट्स, विश्वकर्मा गैरेज, खालसा मोटर वर्क्स, रामगढ़ टायर रिट्रेडिंग सेंटर एवं डीजे जनरेटर सेट में लगी बैटरी सहित करीब तीन लाख रुपये के सामान चुराए हैं। दुकानों से पार्ट्स-पूर्जे, मोबिल, टायर, हाइड्रोलिक जैक, बैटरी सहित अन्य सामानों व नकदी की चोरी की है।
मटका व जुए का देर रात तक चलता है धंधा
दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि फुटबॉल ग्राउंड के सामने ही कई दुकानों में जुआ व मटका खेला जाता है। पैंथर मोबाइल के पुलिस वाले भी यहां आते-जाते रहते हैं। देर रात तक जुआ-मटका अड्डे में लोगों की भीड़ लगी रहती है। इससे वे लोग काफी परेशान रहते हैं। जुआ-मटका अड्डा चलने के कारण ही यहां लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैे। दुकानदारों ने पुलिस से इस पर रोक लगाने की भी मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।