दो खदानों के मुहाने कराए गए बंद
लीड--------- भुचुंगडीह में सुरंग के सहारे निकाला जा रहा था कोयला मचा हड़कंप ़ संवाद सू

लीड---------
भुचुंगडीह में सुरंग के सहारे निकाला जा रहा था कोयला, मचा हड़कंप
़ संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : सीसीएल रजरप्पा से सटे भुचुंगडीह में अवैध रुप से चल रहे खदान को सीसीएल प्रबंधन के निर्देश पर सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार को रजरप्पा थाना पुलिस के सहयोग से डोजरिग कर बंद किया। डोजरिग की कार्रवाई लगभग डेढ़ घंटे तक चली। इसका नेतृत्व रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार व सीसीएल के एसओ (पीएंडए) एस के गोस्वामी ने किया। इस दौरान उन्होंने भुचुंगडीह में दो अवैध खदानों के मुहानों में डोजरिग कर उसे बंद किया गया। इस संबंध में रजरप्पा थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि यहां पर कोयला माफिया अवैध मुहाना खोलकर कोयले का खनन कर रहे थे। इसलिए अवैध खनन की सूचना मिलने पर पुलिस और सीसीएल प्रबंधन के सहयोग से इसे बंद किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अवैध खनन के खिलाफ इस तरह कि कार्रवाई लगातार चल रही है और सूचना मिलने पर आगे भी होती रहेगी। अभियान में रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक सौरभ कुमार, बलवंत दुबे, संजय कुमार नायक, सहायक अवर निरीक्षक रघुराय कोटवार, सीसीएल प्रबंधन के ओर से , एसओ सेफ्टी विकाश चौधरी, एसओ सिविल मनोज शाह, मैनेजर माइनिग बिनोद कुमार आदि मौजूद थे। रजरप्पा क्षेत्र के सभी सुरंगों को किया जाएगा बंद : जीएम रजरप्पा जीएम आलोक कुमार ने कहा कि जितने भी अवैध सुरंग रजरप्पा क्षेत्र में है। उन सभी खदानों को बंद किया जाएगा। जिसके लिए निर्देश जारी किया गया है। जीएम ने आगे कहा कि कोयला चोरी रोकथाम के लिए सीसीएल प्रबंधन पूरी तरह गंभीर हैं। हर हाल में कोयला चोरी रोका जाएगा। कोयला तस्करों पर होगी कार्यवाई : इंस्पेक्टर रजरप्पा पुलिस इंसपेक्टर विपिन कुमार ने कहा कि कोयला चोरी के खिलाफ पुलिस पूरी सख्त हैं। कोयला तस्करों को नहीं छोड़ा जाएगा। जो भी कोयला तस्करी का कार्य करेंगे। उन पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। जिसकी अभियान शुरू कर दी गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।