Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन हुआ रेस, गाड़ियों की धर-पकड़ हुई तेज

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 Aug 2021 10:47 PM (IST)

    संवाद सहयोगी रामगढ़ आखिरकार जिला प्रशासन जागा और पूरी तरह रेस होकर सड़क पर उत

    Hero Image
    प्रशासन हुआ रेस, गाड़ियों की धर-पकड़ हुई तेज

    संवाद सहयोगी, रामगढ़ : आखिरकार जिला प्रशासन जागा और पूरी तरह रेस होकर सड़क पर उतर कार्रवाई शुरू कर दी। दैनिक जागरण में गत 30 अगस्त को प्रमुखता के साथ छपी खबर पांच किलो मीटर की दूर और किराया 20 रुपये, का असर मंगलवार को दिखाई दिया। खबर छपते ही जहां यात्रियों में हर्ष का माहौल था वहीं वाहन चालकों के व्यवहार और अत्यधिक भाड़ा वसूलने को लेकर गुस्सा भी दिखाई दे रहा था। वहीं वाहन चालकों में हड़कंप भी दिखाई दे रहा था। खबर का असर ऐसा रहा कि टैक्सी मेन्स यूनियन ने तत्काल निर्धारित भाड़ा की सूची जारी कर दी। वहीं डीटीओ सौरभ प्रसाद की अगुवाई में सड़क सुरक्षा समिति की टीम सड़क पर उतर गई। सड़क पर उतरकर वैसे वाहनों की जांच करना शुरू कर दिया जो निर्धारित किराया से ज्यादा वसूल रहे थे। साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे थे। इस दौरान सुभाष चौक व अनुमंडल कार्यालय के समीप 20 ऑटो को जब्त किया गया। जांच के क्रम में डीटओ ने 20 वैसे ऑटो सहित अन्य वाहनों को पकड़ा जो यूनियन के द्वारा निर्धारित यात्री भाड़ा के विरूद्ध अपनी मनमर्जी से यात्रियों से जबरन अत्यधिक किराया वसूल रहे थे डीटीओ की कार्रवाई से भयभीत ऑटो चालकों के बीच हड़कंप मच गया। डीटीओ ने कहा कि जब्त ऑटो संचालकों से जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान चलता रहेगा। जो भी वाहन चालक नियमों की अनदेखी करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चले की रामगढ़-बरकाकाना रूट, रामगढ़-रांची रोड रूट, रामगढ़-चितरपुर रूट सहित अन्य जगहों पर वाहन चालक मनमानी करते हुए यात्रियों से जबरन कहीं अत्यधिक किराया वसूल रहे थे। इससे यात्रियों सहित विद्यार्थियों में काफी परेशानी उत्पन्न हो गई थी। यहां तक की ज्यादा भाड़ा वसूले जाने को लेकर स्कूल, कालेज, इंस्टीच्यूट आदि में पठन-पाठन करने वाले विद्यार्थी आना-जाना कम कर दिए थे। इस कारण अभिभावक भी परेशान रह रहे थे। इधर यूनियन के सचिव ने मामले को लेकर डीटीओ को पूर्व में मामले की जानकारी देते हुए भाड़ा के संबंध में जानकारी दी थी। यात्रियों, स्टूडेंट्स सहित अभिभावकों ने जहां जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया, वहीं दैनिक जागरण को थैंक्यू जागरण कहा।

    ----------

    यूनियन ने जनवरी 2021 से किसी तरह का भाड़ा कोविड-19 को देखते हुए नहीं बढ़ाया है। साथ ही भाड़ा व अवैध वसूली को लेकर डीटीओ को सूचित कर दिया गया था। ताकि किसी तरह की अवैध वसूली न हो सके। हां वर्तमान समय में तेल में दाम बढ़ा है, वाहनों के पा‌र्ट्स सहित कई दाम बढ़े है। इससे परेशानी है। उसके बाद भी किसी तरह का गलत कार्य तो नहीं होना चाहिए।

    -अरुण कुमार सिन्हा।

    सचिव, टैक्सी मेंस यूनियन।

    ---------------

    यूनियन ने जारी किया किराया व रूट

    रूट किराया

    1. रामगढ़ से पोचरा - 10 रु.

    2. रामगढ़ से बरकाकाना - 15 रु.

    3. रामगढ़ से घुटूवा- 15 रु.

    4. रामगढ़ से हेहल - 15 रु.

    5. रामगढ़ से अंबाटांड चैनगड़ा- 20 रु.

    6. रामगढ़ से महुआटोला - 30 रु.

    7. रामगढ़ से भुरकुंडा - 30 रु.

    8. रामगढ़ से पतरातू - 40 रु.

    9. रामगढ़ से न्यू मार्केट - 50 रु.

    10. रामगढ़ से सौंदा - 40 रु.

    11. रामगढ़ से सयाल - 45 रु.

    12. बरकाकाना से भुकुंडा - 25 रु.

    13. घुटूवा से भुरकुंडा- 20 रु.

    14.चैनगड़ा से भुरकुंडा - 15 रु.

    15. लोकल - 10 रु