Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में विद्युत व्यवस्था खराब, सुधार के लिए चेंबर ने लगाई गुहार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 08:43 PM (IST)

    जागरण संवाददाता रामगढ़ रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार

    Hero Image
    जिले में विद्युत व्यवस्था खराब, सुधार के लिए चेंबर ने लगाई गुहार

    जागरण संवाददाता, रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में जिले की चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ में अनियमित विद्युत आपूर्ति के मसले पर उपायुक्त को अवगत कराया कि विगत 15 दिनों से रामगढ़ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। इससे व्यापार एवं उद्योग धंधे बर्बाद हो रहे हैं। छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। अनियमित विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली विभाग डीवीसी पर तो डीवीसी बिजली विभाग के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। इस समस्या पर कोई भी अपनी जिम्मेवारी को तैयार नहीं है। यह बिजली विभाग व डीवीसी के पदाधिकारियों की संवेदनहीनता को दर्शाता है। वहीं विद्युत विभाग एवं डीवीसी की इस लापरवाही की वजह से व्यापारियों एवं आम लोगों में काफी आक्रोश है। इसके विरोध में व्यापारी आंदोलन के मूड में है। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए रामगढ़ जिले में लचर विद्युत की स्थिति में सुधार के लिए डीवीसी एवं बिजली विभाग दोनों को निर्देश दें। चेंबर अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि अनियमित विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग रामगढ़ एवं डीवीसी दोनों ही सामान्य रूप से जिम्मेदार हैं। चेंबर मानद सचिव भूपेंद्र सिंह व ऊर्जा विभाग के उप समिति के सभापति मनजी सिंह ने कहा कि रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स को पूर्ण यकीन है कि उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद अनियमित विद्युत आपूर्ति से रामगढ़ को छुटकारा मिल जाएगा। चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि यदि बिजली विभाग एवं डीवीसी इन प्रयासों के बाद भी अनियमित विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं करती है तो 18 अगस्त की शाम पांच बजे रामगढ़ चेंबर भवन में पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की आपातकालीन बैठक बुलाकर डीवीसी व बिजली विभाग के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन पर चर्चा करेंगे जरूरी हुआ तो प्रथम चरण में लालटेन लेकर महात्मा गांधी चौक से सुभाष चौक तक पैदल मार्च करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष अमरेश गणक, मानद सचिव भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, सह सचिव गोपाल शर्मा, चेंबर सेवा समिति के अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु पोद्दार,ऊर्जा विभाग उप समिति के सभापति मनजी सिंह उपस्थित थे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें