Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramgarh News: आफताब अंसारी की मौत के मामले में राजेश सिन्हा गिरफ्तार, भाजपा नेताओं ने किया जमकर विरोध

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:59 PM (IST)

    रामगढ़ में यौन शोषण के आरोपी आफताब अंसारी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने हिंदू टाइगर फोर्स के नेता राजेश सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। भाजपा ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है। अंसारी का शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।

    Hero Image
    रामगढ़ में यौन शोषण के आरोपी आफताब अंसारी की संदिग्ध मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ में यौन शोषण के आरोपी आफताब अंसारी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने हिंदू टाइगर फोर्स के नेता राजेश सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है। रविवार को बड़कागांव के भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने भुरकुंडा ओपी के समक्ष करीब डेढ़ घंटे तक धरना दिया। दूसरी ओर, अंसारी के शव के पोस्टमार्टम के दौरान छत्रमांडू स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर कांग्रेस और झालुकां नेता आपस में भिड़ गए।

    पुलिस ने हस्तक्षेप कर इस विवाद को शांत कराया। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। उपायुक्त द्वारा गठित तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष शव का पोस्टमार्टम नहीं किया।

    दामोदर नदी के पानी में शव सड़ने का हवाला देते हुए मेडिकल बोर्ड ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया। देर रात शव का पोस्टमार्टम किया गया। मालूम हो कि आफताब अंसारी ने एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म किया था।

    युवती ने इसकी शिकायत रामगढ़ थाने में की थी। 23 जुलाई को हिंदू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को अर्शी गारमेंट से पकड़कर रामगढ़ थाने के हवाले कर दिया था।

    अगले दिन जब आरोपी ने लॉकअप से भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह दामोदर नदी स्थित गांधी घाट के रास्ते से अंधेरे में गायब हो गया। शनिवार की शाम उसका शव बरामद किया गया।