नगर परिषद के पार्षदों को और दिया जाए आवंटन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विधायकों को से बात की।
संवाद सहयोगी, रामगढ़ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विधायकों से बात की। इस क्रम में उन्होंने जिले में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद व मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल से बातचीत की। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व लॉक डाउन को लेकर लोगों की परेशानी व आम जनता को सहूलियत उपलब्ध कराने के संबंध में सुझाव मांगे। इस दौरान रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि उनके क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को लेकर भी सरकार द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं। वैसे तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश में फंसे मजदूरों को सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में 32 वार्ड हैं यहां पार्षदों को दस हजार रुपये की राशि नहीं मिल पाई है। इसके अलावा यहां आवंटन और बढ़ाया जाए ताकि पार्षद ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को राशन उपलब्ध करा सकें। इसके अलावा छावनी परिषद क्षेत्र आठ वार्ड का है। यहां राज्य सरकार की ओर से कोई राशि नहीं मिल पाती है। इन्हें रक्षा मंत्रालय से राशि मिलती है। कोरोना से निपटने के लिए रक्षा मंत्रालय से इन्हें अब तक राशि प्राप्त नहीं हुई है। इधर विधायक अंबा प्रसाद व जय प्रकाश भाई पटेल ने भी मुख्यमंत्री को अपने सुझाव दिए और सुविधाएं और बढ़ाने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।