देश जले और कुछ ना बोलू, मैं ऐसा गद्दार नहीं
पतरातू स्थित रिक्रिएशन क्लब में शनिवार की देर राम अखिल भारतीय स्तर के कवि ।
संवाद सूत्र, पतरातू (रामगढ़) : पतरातू स्थित रिक्रिएशन क्लब में शनिवार की देर राम अखिल भारतीय स्तर के कवि सम्मेलन में देश नामी गिरामी कवियों ने रेल कर्मचारियों का भरपूर मनोरंजन किया। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एलसी त्रिवेदी, डीआरएम, एके मिश्रा, कौमुदी त्रिवेदी, ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री डीके पाण्डेय आदि ने दीप प्रजवलित कर कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसके बाद डॉ विष्णु सक्सेना द्वारा हे सरस्वती मां तुम्हारी प्रीतम करता वंदना मैं। गाकर कवि सम्मेलन का आगाज किया। इसके बाद नामी कवि शंभु शिखर ने जुल्फों में उंगलियों को फिराने नहीं देते। अंकिता सिंह ने बहुत चाहा मगर जज्बात की आंधी नहीं रुकती। डॉ कुंवर बेचैन ने उसने मेरे छोटेपन की इस तरह इज्जत रख ली, और डॉ विष्णु सक्सेना ने तू जो ख्वाबों में आ जाए तो मेला कर दे। आदि प्रेम गीत गाकर जहां एक ओर युवाओं के दिलों को झंकृत कर दिया। वहीं वीर रस के कवि डॉ. हरिओम पवार ने देश जले और कुछ ना बोलूं मैं ऐसा गद्दार नहीं सहित अनेक ओजस्वी कविता का पाठ कर दर्शकों के तन और मन में जोश और उत्साह भर दिया। वहीं दूसरी ओर मंच संचालन कर रहे स्माईल मैन के विख्यात सर्वेश अस्थाना और सुनील जोगी ने हास्य और व्यंग की बौछार कर दर्शकों को खुब हंसाया और गुदगुदाया। इस मौके पर हाजीपुर और धनबाद के दर्जनों अधिकारियों सहित युनियन के केन्द्रीय नेता ओमप्रकाश, मो जियाउद्दीन, एआइआरएफ नेता ओपी शर्मा, आरएन चौधरी, अजित कुमार, ओंकार चौधरी, रश्मि कुमारी, कपिल रजक, एसके सांगा, मुकेश लाल, प्रमोद प्रकाश, रेखा पाण्डेय, डीएम लाल बक्शी, एसके श्रीवास्तव, गौतम श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रसाद, सुशांत राव, अज्वल आनंद सहित हजारो की संख्या में दर्शक शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।