Jharkhand News: अपडेट रहें पुलिस पदाधिकारी, अपराधियों को सजा दिलाने के लिए ई-साक्ष्य एप का करें उपयोग
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मासिक अपराध गोष्ठी में थाना व ओपी वार विभिन्न तरह के लंबित कांडों की समीक्षा की। थाना प्रभारियों से यह भी कहा कि विभिन्न कांडों में जो भी अपराधी गिरफ्तार होकर जेल भेजे गए हैं उनका फिंगरप्रिंट एनएएफआइएस पर अपलोड होना बेहद आवश्यक है। क्योंकि अक्सर जेल से निकलने के बाद वही अपराधी दोबारा घटनाओं को अंजाम देते हैं।

जागरण संवाददाता, रामगढ़ । एसपी अजय कुमार ने मासिक अपराध गोष्ठी थाना व ओपी वार विभिन्न तरह के लंबित कांडों की समीक्षा की। सभी पुलिस अधिकारियों को त्वरित गति से कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
एसपी ने थाना प्रभारियों से यह भी कहा कि विभिन्न कांडों में जो भी अपराधी गिरफ्तार होकर जेल भेजे गए हैं, उनका फिंगरप्रिंट एनएएफआइएस पर अपलोड होना बेहद आवश्यक है। क्योंकि अक्सर जेल से निकलने के बाद वही अपराधी दोबारा घटनाओं को अंजाम देते हैं। फिर पुलिस उन्हें पहचान करने में समय गंवाती है।
अगर नफीस पर उनके फिंगरप्रिंट अपडेट रहेंगे तो सबूत के आधार पर उनका मिलान कर तत्काल उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। पुराने मामलों में आरोपितों को भी समय पर अदालत में उपस्थित कराने, अस्पतालों की सुरक्षा, सड़क सुरक्षा पर भी उन्होंने ध्यान देने को कहा।
एसपी ने देश में बने नए क्रिमिनल ला के बारे में पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि नए कानून में अब अगर अपराधियों को सजा दिलाना है तो ई-साक्ष्य एप को लेकर जागरूक होना होगा।
नए क्रिमिनल ला के तहत ही अब अपराधियों को बेहतर तरीके से सजा दिलाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले में संगठित अपराध के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जाना है।
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सभी तरह के अवैध कारोबार जैसे कोयला, बालू व पत्थर पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए तस्करों पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया। कहा कि लंबित मामलों का निष्पादन अति शीघ्र होना चाहिए।
हत्या, पोक्सो, आगजनी, नक्सली, अपराधिक, महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, एनडीपीएस, लूट, डकैती, गृहभेदन, चोरी की वारदातों की समीक्षा करते हुए एसपी ने सक्रिय अपराधियों का प्रोफाइल तैयार करने, संवेदनशील कांडों में जेल से बाहर निकले अपराधियों एवं उनके जमानतदारों का वेरिफिकेशन करने की भी बात कही।
सभी थाने में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी के साथ मार्निंग मीटिंग कर टास्क देने का भी निर्देश दिया। लंबित समन, वारंट, कुर्की, पासपोर्ट, कैरेक्टर वेरीफिकेशन, पीजी पोर्टल, आयोग से संबंधित मामले पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।पोक्सो एवं दुष्कर्म के मामलों को दो माह के अंदर निष्पादित करने की बात कही।
राहुल दुबे गिरोह को पकड़ने वाले 11 पुलिस पदाधिकारी हुए सम्मानित
एसपी अजय कुमार ने भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में दहशत फैलाने वाले छह अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया है। भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में राहुल दुबे गैंग के अपराधियों ने गोलीबारी की थी।
मामले में 6 अपराधियों को एसआइटी द्वारा पकड़ा गया था। साथ ही दो पिस्टल, पांच राउंड गोली, मोटरसाइकिल, मोबाइल, घटना के समय पहने हुए कपड़े एवं जूते भी बरामद किए गए थे। इस पूरी टीम में 11 पदाधिकारी शामिल थे।
पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, पतरातू इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मवत कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, शिव कच्छप, कुणाल कुमार और विक्रम तिग्गा को सम्मानित किया गया है।
डीएसपी पद पर प्रोन्नत अजय कुमार का एसपी ने किया पिपिंग
झारखंड सरकार द्वारा 64 पुलिस इंस्पेक्टर को डीएसपी पद पर प्रोन्नत किया गया है। रामगढ़ जिले में पदस्थापित इंस्पेक्टर अजय कुमार को भी डीएसपी पद पर प्रोन्नति मिली है। एसपी कार्यालय में पिपिंग समारोह हुआ।
एसपी ने स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी। साथ ही भविष्य में लगन एवं मेहनत से उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।