Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात साल बाद पूरा होने की जगी आस

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 06:10 PM (IST)

    देवांशु शेखर मिश्र रामगढ़ पिछले सात साल से अधूरा पड़ा सदर अस्पताल अब पूरा होगा। इसका अब

    Hero Image
    सात साल बाद पूरा होने की जगी आस

    देवांशु शेखर मिश्र, रामगढ़ : पिछले सात साल से अधूरा पड़ा सदर अस्पताल अब पूरा होगा। इसका अब अपना भवन होगा। राज्य सरकार ने अब निर्माण की स्वीकृति दे दी है। अब 100 बेड का यह अस्पताल जल्द पूर्ण हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में रामगढ़ सदर अस्पताल एमसीएचसी यानी मदर चाइल्ड हेल्थ केयर के भवन में चल रहा है। वर्ष 2008 में विभागीय कार्य के तहत 3.80 करोड़ रुपए की लागत से सदर अस्पताल भवन बनाने की मंजूरी दी गई थी। ग्रामीण विकास विभाग को कार्य पूर्ण कराने की जवाबदेही मिली। इस दिशा में वित्तीय वर्ष 2012-13 तक भवन का निर्माण कार्य चला। तत्कालीन कार्यपालक अभियंता यादवेंद्र सिंह चौहान ने करीब 3.17 करोड़ रुपए की लागत से भवन का तो निर्माण करा दिया, लेकिन जितना कार्य किया जाना था, उतना नहीं कराया। तत्कालीन उपायुक्त आंजेनयुल्लु दोड्डे ने मामले की जानकारी राज्य सरकार को दी। इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग से पथ प्रमंडल में सेवा दे रहे कार्यपालक अभियंता यादवेंद्र सिंह की प्रतिनियुक्ति रामगढ़ में की गई ताकि अधूरे निर्माण को पूर्ण कराया जा सके लेकिन कार्य पूरा नहीं हो सका। इसी बीच कार्य में गड़बड़ी की शिकायत के बाद मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी को मिली। गड़बड़ी करने वाले कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज हुई और मामला न्यायालय तक जा पहुंचा। इसके बाद से निर्माण कार्य बंद था। करीब सात वर्षाें बाद राज्य सरकार 12.65 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है ताकि अधूरे पड़े सौ बेड के अस्पताल को पूर्ण कराया जा सके। इस राशि से अस्पताल भवन को पूर्ण करने, अस्पताल परिसर में सड़क, पार्किंग वेटिग एरिया सहित सभी सुविधाएं दी जाएगी।

    -------------

    अस्पताल की पूरी संरचना है तैयार

    रामगढ़ : सदर अस्पताल के इस भवन का पूरा स्ट्रक्चर तैयार है। जानकारों की मानें तो फ्लोर आदि भी तैयार है। तकनीकी विशेषज्ञ बताते हैं कि अस्पताल भवन के निर्माण के दौरान मजबूती का पूरा ख्याल रखा गया था। समाहरणालय भवन परिसर में बने अन्य भवनों की तुलना में खड़ी इमारत अपना प्रमाण भी खुद देती है। क्योंकि अन्य भवनों का निर्माण के दौरान समय-समय रेट रिवाइज होता रहा और प्राक्कलन दोगुना हो गया लेकिन सदर अस्पताल भवन का प्राक्कलन रिवाइज नहीं हुआ।

    ------

    कोट---

    अ‌र्द्धनिर्मित 100 बेड के अस्पताल भवन पूर्ण करने, अस्पताल परिसर में रोड, पार्किंग, वेटिग एरिया सहित सभी सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा 12 करोड़ 65 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। योजना पूर्ण होने से जिले को शीघ्र लाभ मिलेगा।

    संदीप सिह, उपायुक्त, रामगढ़