Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगढ़ : कोर्ट ने विधायक ममता देवी को सुनाई पांच-पांच साल की जेल, साथ चलेंगी दोनों सजाएं, विधायकी जाना तय

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Tue, 13 Dec 2022 04:16 PM (IST)

    रामगढ़ के चर्चित गोला गोली कांड में हजारीबाग की एमपी एमएलए कोर्ट ने रामगढ़ विधायक ममता देवी को पांच साल जेल की सजा सुना दी है। इससे उनकी विधायकी पर खत ...और पढ़ें

    Hero Image
    रामगढ़ की विधायक ममता देवी को कोर्ट ने सुनाई पांच-पांच साल की सजा।

    रामगढ़, जासं। एमपी एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को रामगढ़ की विधायक ममता देवी को अलग-अलग धाराओं में पांच-पांच साल की दो सजाएं सुनाई हैं। इसके साथ ही ममता देवी की विधायकी जाना तय हो गया है। कोर्ट ने भाजपा नेता राजीव जायसवाल को भी आर्म्स एक्ट में पांच साल की सजा सुनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त, 2016 में रामगढ़ के चर्चित गोला गोली कांड में यहां की विधायक ममता देवी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई में यह सजा सुनाई गई। इस मामले में भाजपा नेता राजीव जायसवाल समेत सभी 13 दोषियों को पांच साल सजा सुनाई है। इसके साथ ही दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। 

    इस मामले में कोर्ट ने भाजपा नेता राजीव जायसवाल सहित सभी 13 आरोपियों को दोषी करार दिया था। इसे लेकर हजारीबाग एमपी एमएलए कोर्ट में मंगलवार को सुबह 11:45 बजे सुनवाई में सजा सुनाई जानी थी। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार और सरकार की ओर से अधिवक्ता शंकर बनर्जी ने सजा पर बहस की थी।

    बचाव पक्ष ने ममता के छोटे बच्‍चे का हवाला दिया था

    बचाव पक्ष की ओर से पेश हुए शंकर बनर्जी ने वीरेंद्र के बयान पर बहस करते हुए कहा कि सुनवाई को लेकर कोर्ट योग्यता रखती है और सुप्रीम कोर्ट ने कहीं भी नहीं कहा है कि सुनवाई नहीं हो सकती। कोर्ट में बचाव पक्ष ने ममता देवी के छोटे बच्चे का हवाला दिया। सरकारी पक्ष ने कहा कि आज इन्हें परिवार याद आ रहा है। इस कांड में दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे। यह समाज के विरुद्ध अपराध था।

    कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल की रही तैनाती

    इससे पहले में कोर्ट में करीब आधे घंटे तक बहस हुई थी। इसके बाद जज ने सजा सुनाने का ऐलान किया था। सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में विधायक ममता देवी के समर्थक और अन्य लोग मौजूद थे। वहीं, विधायक के 4 माह के बेटे और 8 साल की बड़ी बेटी के साथ उनके पति भी कोर्ट में आए थे। उनके पति और बच्चों को चेंबर में आने को लेकर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की और तुरंत बाहर जाने के लिए भी कहा। परिसर में माहौल ना बिगड़े इसलिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

    इंटरनेट मीडिया से की थी कांग्रेसियों के सर्किट हाउस पहुंचने की अपील

    गोला गोली कांड में कांग्रेस विधायक ममता देवी सहित 13 आरोपियों को मंगलवार को सजा सुनाए जाने को लेकर कांग्रेसी पूरी तरह एकजुट दिखे। इंटरनेट मीडिया पर सभी कार्यकर्ताओं से हजारीबाग सर्किट हाउस पहुंचने की अपील की गई थी। साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से न्यायालय पर विश्वास करते हुए धैर्य बनाकर रहने की अपील की जाती रही। अपील के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता हजारीबाग सर्किट हाउस पहुंचकर सुबह से ही इंतजार करते रहे। समय के साथ करीब पौने चार बजे शाम को सजा सुनाए जाने के बाद कार्यकर्ता और नेतागण हताश हो गए।