Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर के आवास में भीषण चोरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Sep 2020 05:15 AM (IST)

    जागरण संवाददाता रामगढ़ शहर में एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर के आवास में भीषण चोरी

    जागरण संवाददाता, रामगढ़: शहर में एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर रामगढ़ थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिया है। शहर के पतरातू बस्ती स्थित बैंक कॉलोनी में अवस्थित रिटायर्ड बैंक मैनेजर पीएन्द्र कुमार के आवास में सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जबकि घर के मुख्य गेट का ताला बंद था। इसके बावजूद चोरों ने दीवार फांद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया इस दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकत कैद हो गई। इधर मंगलवार की सुबह घटना की सूचना पाकर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस ने मामले की जानकारी भुक्तभोगी परिवार से लेकर छानबीन में जुट गई है। रिटायर्ड बैंक अधिकारी पीएन्द्र कुमार ने बताया कि हम सभी सपरिवार घर के ऊपर में सोए हुए थे। इसी बीच चोरों ने घर के नीचे बने एक स्टोर रूम में रखें तीन अलमीरा में से एक अलमीरा को तोड़कर उस पर रखे बहू की कीमती साड़ी और अन्य सामानों की चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि इसकी कीमत करीब 40 से 50 हजार के बीच की होगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें