Move to Jagran APP

Jharkhand News: लोकसभा चुनाव में मांडू के इतने मतदाता करेंगे वोट की चोट, जानें पुरूष व महिला वोटरों की संख्या

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मांडू प्रखंड में प्रशासन तैयारी कर कर रहा है। प्रखंड में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न तरीक से चुनाव कराए जाएंगे। इस बार के आम चुनाव में प्रखंड में 229 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और एक लाख 88 हजार 708 मतदाता यहां अपना मतदान करेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 98520 और महिला मतदाताओं 90179 होंगे।

By Sanjay Mandal Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sat, 16 Mar 2024 09:06 PM (IST)Updated: Sat, 16 Mar 2024 09:06 PM (IST)
लोकसभा चुनाव में मांडू के वोटर करेंगे मतदान (फाइल फोटो)

संजय मंडल, मांडू(रामगढ़)। Mandu Voter: मांडू प्रखंड में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। इस बार प्रखंड में 229 मतदान केंद्रों में एक लाख 88 हजार 708 मतदाता अपना मतदान करेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 98520 और महिला मतदाताओं की संख्या 90179 हैं। जबकि थर्ड जेंडर 9 हैं।

loksabha election banner

बीते लोकसभा चुनाव में की अपेक्षा इस बार करीब 20 हजार नए मतदाता जुड़े हैं । हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में मांडू प्रखंड में मतदाताओं की संख्या एक लाख 68 हजार 347 थीं। वर्ष 2024 की लोकसभा चुनाव में जहां एक ओर मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। वहीं मतदान केंद्रों की संख्या कम हुई है।

प्रखंड में 10 मतदान केंद्र हुए हैं कम

प्रखंड में बीते लोकसभा चुनाव में 239 मतदान केंद्र थे। जिन्हे अब घटाकर 229 की गई है। प्रखंड के 10 बूथों को मर्ज किया गया है। बूथ संख्या 134 को 129 में, बूथ संख्या 141और 143 को मर्ज कर 140 न बूथ बनाया गया है।

उसी प्रकार 149 और 151 को मर्ज कर 147, 191 और 192 को मर्ज कर 188, 223 और 224 को मर्ज कर 219, 241 और 242 को मर्ज कर 236, 245 और 246 को मर्ज कर 239, 249 और 250 को मर्ज कर 242, 252 और 253 को मर्ज कर 244 और बूथ संख्या 258 और 259 मतदान केंद्र को मर्ज कर 249 बूथ संख्या बनाया गया है। मर्ज किए गए सभी मतदान केंद्र कोलियरी क्षेत्र में स्थित है।

115 भवन में बनाए गए हैं 229 मतदान केंद्र

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के 115 भवन में 229 मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं 28 सेक्टर और 6 स्ट्रांग रूम बनाया गया है। प्रखंड में 70 बूथ क्रिटिकल और नन-क्रिटिकल 159 हैं।

प्रखंड के कुजू ओपी में है सबसे ज्यादा 94 बूथ

आगामी लोकसभा चुनाव में प्रखंड के 6 थानों में सबसे ज्यादा बूथ कुजू ओपी में 94 हैं। इसके बाद वेस्ट बोकारो घाटो ओपी में 77, गिद्दी में 25, मांडू में 23 , चरही मे 6 और आंगो थाना में 4 बूथ हैं।

कल होगी प्रखंड में बैठक

लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कोंगाड़ी ने एक आवश्यक बैठक आहूत की है। बैठक में प्रखंड के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी पंचायत सचिव, सभी बीएलओ और सभी जनसेवक उपस्थित होंगे।

ये भी पढ़ें- प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी पर गिरा पेड़, बाल-बाल बच्चे BDO व CO; BPO एवं चालक घायल

ये भी पढ़ें- झारखंड की वो हॉट सीटें जिन पर पूरे देश की रहेगी निगाह, जानें कौन-सा कद्दावर कहां से ठोंकेगा ताल, कब होगा मतदान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.