Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Weather: झारखंड में आज फिर होगा तेज आंधी-बारिश का प्रहार, 5 जिलों के लिए चेतावनी जारी

    Jharkhand Weather झारखंड में 21 अप्रैल तक मेघ गर्जन वज्रपात और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। आईएमडी रांची ने 5 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी है। लोगों और किसानों से सावधानी बरतने की अपील की गई है खासकर आकाशीय बिजली से बचने के लिए। तेज हवाएं 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।

    By Sanjay Mandal Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 17 Apr 2025 07:42 AM (IST)
    Hero Image
    झारखंड में अभी बारिश-आंधी से राहत नहीं (जागरण)

    जागरण टीम, रांची/रामगढ़। Jharkhand Weather News: झारखंड में आने वाले दिनों में भी मेघ गर्जन, वज्रपात एवं तेज हवाओं के झोंके सहित हल्के से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। राज्य में 21 अप्रैल तक बारिश और आंधी का अटैक जारी रहेगा। आकाशीय बिजली से सावधान रहने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले 24 घंटों में इन 5 जिलों में बारिश के आसार

    आईएमडी रांची के मुताबिक रामगढ़, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। वहीं, किसानों को भी चेतावनी जारी की गई है। किसानों से मौसम खराब होने के दौरान खेत में जाने से परहेज करने को कहा गया है। 

    साथ ही साथ इन दिनों में 30-40 और कभी कभी 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के झोंके चलने कि संभावना है। वहीं, राजधानी रांची में फिलहाल बारिश से राहत रहेगी।

    रामगढ़ जिले में 21 अप्रैल तक के लिए येलो अलर्ट

    इन दिनों में जिले के विभिन्न भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना बनी हुई है।  उन्होंने ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा वज्रपात एवं तेज हवाओं के झोंके के लिए 21 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    वहीं जिले में आने वाले 22 अप्रैल से मौसम साफ होने के साथ तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी कि संभावना जताई गई है। उन्होंने पूर्वानुमान एवं मौसम विभाग द्वारा जारी जिले के लिए अलर्ट को ध्यान में रखते हुए आम लोगों को वज्रपात से बचाव हेतु सुरक्षा हिदायद का पालन करने कि सलाह दी है।