Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand News: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद फूंक-फूंक कर कदम रख रही चंपई सरकार, अवैध भूमि पर चल रहीं दो फैक्ट्री की जमाबंदी रद्द

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Sun, 11 Feb 2024 11:02 AM (IST)

    Jharkhand Crime News झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन की सरकार राज्यमें फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। दरअसल वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर कारखाना चलाए जा रहे थे। अब सरकार ने दो फैक्ट्री की जमाबंदी रद्द कर दी है। तत्कालीन अंचलाधिकारियों ने अवैध तरीके से वन भूमि पर इन औद्योगिक प्रतिष्ठानों के नाम जमाबंदी खोल दी थी।

    Hero Image
    झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और सीएम चंपई सोरेन

    देवांशु शेखर मिश्र, रामगढ़। Jharkhand Crime News जिले के मांडू अंचल के रउता स्थित अधिसूचित वन भूमि व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। इसकी लिखित शिकायत करीब दो वर्ष पूर्व उपायुक्त से की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में उपायुक्त चंदन कुमार ने शनिवार को ग्लोब स्टील फैक्ट्री एंड एलायंस प्राइवेट लिमिटेड व वैष्णवी फेरोटेक प्राइवेट लिमिटेड की करीब पांच एकड़ जमीन पर की गई जमाबंदी को रद्द कर दिया है। रउता स्थित अधिसूचित वन भूमि पर दोनों फैक्ट्रियां स्थापित कर संचालित की जा रही थीं।

    दाखिल खारिज कराने को लेकर कार्रवाई

    इसके अलावा वर्तमान में मांडू अंचल के रउता मौजा में संचालित कुल 11 औद्योगिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ भी अवैध जमाबंदी भूमि को अपने नाम पर दाखिल खारिज कराने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि तत्कालीन अंचलाधिकारियों ने अवैध तरीके से वन भूमि पर इन औद्योगिक प्रतिष्ठानों के नाम जमाबंदी खोल दी थी।

    इस दौरान वन विभाग की 352.62 एकड़ भूमि पर 282 लोगों के नाम अवैध रूप से जमाबंदी कायम कर दी गई थी। जांच रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की गई है।

    यह भी पढ़ें-

    JSSC Question Paper Leak Case: प्रश्नपत्र लीक के मामले में नया अपडेट, पलामू में छापेमारी; SIT ने दो और शातिरों को दबोचा

    Hemant Soren: जमीन घोटाले में आया नया मोड़, राजस्व अधिकारी को प्लॉट पर ले गई ED टीम; 'बॉस' के बारे में उगल दिया सारा राज