Jharkhand News: शिबू सोरेन के दशकर्म की प्रक्रिया पूरी, CM हेमंत सोरेन ने पूरे परिवार संग कराया मुंडन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध-कर्म में दशकर्म की प्रक्रिया पूरी की। रामगढ़ के बड़का नाला घाट में आदिवासी रीति-रिवाज से चूल मुंडन की रस्म की गई। मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मुंडन कराया। हेमंत सोरेन ने परिवार के साथ मुंडन कराकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी।

जागरण संवाददाता, रामगढ़। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध-कर्म में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दशकर्म की प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान शुक्रवार की दोपहर बड़का नाला घाट में हेमंत सोरेन ने आदिवासी रीति-रिवाज से चूल मुंडन की रस्म पूरी की।
दशकर्म संस्कार के बाद हेमंत।
मुख्यमंत्री के भाई व दुमका के विधायक बसंत सोरेन, दोनों पुत्र, भतीजे सहित परिवार के सभी पुरुषों ने मुख्यमंत्री के साथ चूल ने घाट में चूल मुंडन किया।
नेमरा में दशकर्म संस्कार के बाद पुत्र, भाई परिवार के अन्य पुरुष सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दिवंगत पिता व दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दशकर्म की विधि-परंपरा पूरा करने के साथ-साथ राष्ट्र धर्म को भी निभाया।
मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक घर नेमरा में बने स्थायी हेलीपैड के समीप तिरंगा झंडे का ध्वजारोहण किया। मौके पर मुख्यमंत्री ने समस्त झारखंड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।
अपने निजग्राम में झंडा फहराते मुख्यमंत्री सोरेन
मौके पर गोला बीडीओ सुधा शर्मा, सीओ समरेश भंडारी सहित कई के अधिकारी व मध्य विद्यालय के स्कूली बच्चे भी शामिल थे।
आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन की मृत्यु के बाद पैतृक गांव नेमरा में विधि-विधान से दशकर्म निभा रहे हैं। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस सीएम ने अपने पैतृक गांव में ध्वजारोहण किया।
वहीं मुख्यमंत्री के पैतृक गांव नेमरा में कल शनिवार को होने वाले संस्कार भोज की तैयारियों का जायजा लेने राज्य के कई अधिकारी शुक्रवार को दोपहर के बाद नेमरा पहुंच गए। संस्कार भोज में राज्य के कोने–कोने से लाखों लोगों के जुटान होने की संभावना को लेकर भारी नेमरा क्षेत्र के 7–8 किमी तक पुलिस बल की तैनाती की गई है।
गोला से नेमरा तक चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इधर मुरी–सिल्ली से आने वाली वाहनों को रांची जिले के सिल्ली थाना पुलिस द्वारा नेमरा जाने का रास्ता बताने में सहयोग कर रही है। इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य के गृह सचिव वंदना दादेल शाम को नेमरा पहुंचीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।