रजरप्पा मंदिर में आषाढ़ी पूजा आज
सिद्धपीठ रजरप्पा छिन्मस्तिका मंदिर में ढोल नगाड़े के ताल पर एक घंटे तक माता की होगी विशेष पूजा ़फोटो 16 छिन्नमस्तिका मंदिर (फाइल फोटो)। संवाद सूत्र र ...और पढ़ें

रजरप्पा : प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ आषाढ़ी पूजा की जाएगी। इसमे विशेष पूजा-अर्चना व श्रृंगार होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी स्थानीय पुजारी कि छोटू पंडा ने दी। पुजारी के अनुसार इस पूजा में मां भगवती को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग और विभिन्न प्रकार के ऋतु फल चढ़ा कर मां से आशीर्वाद मांगी जाएगी। पूजा-अर्चना के दौरान पारंपरिक ढोल नगाड़े व झांझ की मधुर ध्वनि पूरे मंदिर क्षेत्र में प्रतिध्वनित होगी। पुजारी के अनुसार आषाढ़ी पूजा के दौरान मां छिन्नमस्तिका से पूरे क्षेत्र में किसानों की बेहतरी के लिए बेहतर फसल की उपज के साथ देश और राज्य व समाज की तरक्की के साथ सुख-शांति की कामना की जाएगी। यह पूजा दिन के ठीक 12 बजे से शुरु होगी। पूजा-अर्चना के बाद माता को चढ़ाए गए भोग का प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।